ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारी तेज, कांग्रेस ने लगाया आरोप, भीड़ जुटाने के लिए सरकारी मशीनरी का हो रहा इस्तेमाल
By Deshwani | Publish Date: 22/5/2018 2:53:02 PM
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारी तेज, कांग्रेस ने लगाया आरोप, भीड़ जुटाने के लिए सरकारी मशीनरी का हो रहा इस्तेमाल

 धनबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 मई के दौरे को लेकर धनबाद में प्रशासनिक तैयारी तेज। इस सिलसिले में सांसद पीएन सिंह के नेतृत्व धनबाद सर्किट हाउस में एक बैठक हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री सिंदरी खाद कारखाना का शिलान्यास करेंगे। देवघर के एम्स और पतरातु में हजार मेगावाट वाले पावर प्रोजेक्ट का भी ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। बलियापुर में पीएम एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

 
प्रधानमंत्री के धनबाद दौरे को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भीड़ जुटाने के लिए सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल किया जा रहा है। पार्टी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान काला कपड़ा नहीं पहनकर आने के एसएसपी के निर्देश पर भी ऐतराज जताया है।
 
धनबाद जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने सवाल उठाया कि आखिर सिंदरी के हर्ल खाद कारखाना से उत्पादन कब चालू होगा, पिछले साल 15 जून से बंद डीसी रेल लाइन कब दोबारा शुरू होगी, उसका वैकल्पिक रूट कब मिलेगा।
 
धनबाद कांग्रेस के नगर अध्यक्ष वैभव सिन्हा ने पीएम के दौरे का स्वागत करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा काला कपड़ा नहीं पहनकर आने के निर्देश के विरोध में वे काला कपड़ा पहनकर ही पीएम की जनसभा में जाएंगे। उन्होंने प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा कि जिन्हें रोकना होगा मुझे रोक लेंगे। वे तो उस दिन काला कपड़ा पहनकर ही जाएंगे।
 
बीजेपी सांसद ने कहा कि पीएम के कार्यक्रम के लिए डेढ़ लाख लोगों का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि इससे भी बड़ी भीड़ जुटने वाली है। बंगाल और झारखंड के अन्य जिलों से लोग बड़ी संख्या में पीएम के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS