ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर की कश्मीर पर मध्यस्थता की पेशकश, प्रधानमंत्री मोदी के साथ उठाएंगे मुद्दा
By Deshwani | Publish Date: 21/8/2019 12:06:55 PM
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर की कश्मीर पर मध्यस्थता की पेशकश, प्रधानमंत्री मोदी के साथ उठाएंगे मुद्दा

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने की इच्छा व्यक्त की। राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच अत्यधिक समस्याएं हैं और वह स्थिति को सुलझाने में मदद कर रहे हैं।

 

टंप ने कहा कि स्पष्ट रूप से कहूं तो, यह एक बहुत ही विस्फोटक स्थिति है। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही प्रधानमंत्री इमरान खान से भी बात की। दोनों ही मेरे अच्छे दोस्त हैँ। वे महान लोग हैं और अपने देश से प्यार करते हैँ। मैं इस सप्ताह के अंत में फ्रांस में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ रहूंगा और मैं मानता हूं कि हम स्थिति को सुधारने में मदद कर रहे हैं।

 
ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच बहुत समस्याएं हैं और मैं इन्हें सुलझाने के लिए मध्यस्थता अथवा कुछ अन्य करने के लिए अपना हर संभव प्रयास करूंगा। मौजूदा समय में भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध काफी खराब हैं और वे मित्र नहीं हैं। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के भारत के फैसले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।
 
 
बता दें कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र समेत अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से स्पष्ट तौर पर कहा है कि यह उसका आंतरिक मामला है। भारत ने कश्मीर मुद्दे पर किसी तीसरे पक्ष का विरोध किया है। उल्लेखनीय है कि भारत ने गत माह कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने के अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS