ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
राष्ट्रीय
गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका, 2 विधायकों ने इस्‍तीफा देकर थामा भाजपा का दामन
By Deshwani | Publish Date: 16/10/2018 4:26:37 PM
गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका, 2 विधायकों ने इस्‍तीफा देकर थामा भाजपा का दामन

नई दिल्‍ली। गोवा में आज राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राज्‍य में दो कांग्रेस विधायकों ने आज पार्टी को बड़ा झटका देते हुए इस्‍तीफा दे दिया। इसके बाद दोनों ने बीजेपी का दामन थामने की बात कही है। गोवा कांग्रेस के इन दो विधायकों दयानंद सोपटे और सुभाष शिरोडकर शिरोडा ने अपना इस्‍तीफा विधानसभा अध्‍यक्ष प्रमोद सावंत को सौंपा है। इसकी पुष्टि भी विधानसभा अध्‍यक्ष ने कर दी है।

 
बताया जा रहा है कि दोनों विधायक आज शाम दिल्‍ली में बीजेपी में शामिल होंगे। बता दें‍ कि गोवा के मौजूदा मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं। वह दिल्‍ली एम्‍स में अपना इलाज कराने के बाद गोवा लौटे हैं। 
 
कांग्रेस विधायकों दयानंद सोपटे और सुभाष शिरोडकर शिरोडा ने बीजेपी अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद सुभाष शिरोडकर शिरोडा ने पत्रकारों से कहा था 'हम आज बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। हम मान रहे हैं कि हमारे साथ 2 से 3 और कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़ेंगे, हालांकि अगर अभी नहीं तो कुछ दिनों बाद वे ऐसा जरूर करेंगे।'
 
वहीं गोवा विधानसभा के स्‍पीकर प्रमोद सावंत ने दोनों विधायकों के इस्‍तीफे पर कहा 'मुझे कांग्रेस के दो विधायकों सुभाष शिरोडकर शिरोडा और दयानंद सोपटे के इस्‍तीफे मिले हैं। दोनों ने यह स्‍वीकारा है कि वह ये अपनी स्‍वेच्‍छा से कर रहे हैं, उनके ऊपर कोई दबाव नहीं है। मैंने दोनों का इस्‍तीफा स्‍वीकार किया है। यह प्रक्रिया जल्‍द ही पूरी हो जाएगी। इसकी एक-एक प्रति विधानसभा के सभी सदस्‍यों, सरकार और चुनाव आयोग को भेजी जाएगी।'
 
गोवा विधानसभा स्‍पीकर ने कहा 'विधानसभा में मौजूदा समय सदस्‍यों की संख्‍या 38 है। इसमें बीजेपी के 14, कांग्रेस के 14, महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के 3, गोवा फारवर्ड के 3, एनसीपी के 1 और 3 सदस्‍य निर्दलीय हैं. हमने इस बारे में चुनाव आयोग को सूचना दे दी है। अब यह चुनाव आयोग के ऊपर है कि वो उप चुनाव कब कराता है।'
 
 
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS