ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
अमरीकी संसदीय चुनाव के लिए 20 भारतवंशी उम्मीदवार मैदान में
By Deshwani | Publish Date: 23/4/2018 3:49:01 PM
अमरीकी संसदीय चुनाव के लिए 20 भारतवंशी उम्मीदवार मैदान में

 वॉशिंगटन। अमरीका में इस साल नवंबर में होने वाले संसदीय चुनाव के लिए रिकॉर्ड 20 भारतवंशी उम्मीदवार मैदान  में  हैं।  हालांकि  एरिजोना में यह 24 अप्रैल को होगा। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सभी भारतीय मूल के लोगों ने कुल एक करोड़ 55 लाख डॉलर का चंदा जमा किया है। इनमें से सात ने 10-10 लाख डॉलर का चंदा जुटाया है।

एरिजोना से हिरल टिपिरनेनी चुनाव लड़ रहे हैं। भारतीय मूल के अमरीकियों की ओर से जमा की गई एक करोड़ 55 लाख डॉलर की चंदा  राशि अमरीका में किसी जातीय समूह की ओर से जमा की गई रिकॉर्ड राशि है। संघीय चुनाव आयोग ने चंदा संग्रह का जो आंकड़ा जारी किया है उसके अनुसार इलिनोइस के सांसद राजा कृष्णामूर्ति ने सर्वाधिक 35 लाख डॉलर का चंदा जमा किया। राजा इलिनोइस के आठवें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। 
 
उनके खिलाफ रिपब्लिकन पार्टी के जितेंद्र दिगानकर हैं। भारतीय मूल के वैज्ञानिक एवं उद्यमी शिव अय्यादुरै मैसाचुसेट्स से सीनेट के लिए निर्दलीय उम्मीदवार हैं। भारतीय मूल के तीन अमरीकी सांसद रो खन्ना, डॉ. एमी बेरा और प्रमिला जयापा ने 10-10 लाख डॉलर से ज्यादा की रकम जमा की। प्रमिला के अलावा भारतीय मूल की चार महिलाएं चुनावी किस्मत आजमा रही हैं। इनमें हिरल टिपिरनेनी, अरूणा मिलर, अनिता मलिक और सायरा राव शामिल हैं।   
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS