ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
71 साल की हुईं बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी, आज भी लाखों दिलों पर करती हैं राज
By Deshwani | Publish Date: 16/10/2019 1:07:32 PM
71 साल की हुईं बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी, आज भी लाखों दिलों पर करती हैं राज

मुंबई। 'ड्रीमगर्ल' बॉलीवुड का वो नाम है जो किसी शायर की गजल भी है और झील का कंवल भी है, लेकिन ये कहीं भी नहीं मिलेगी और कभी भी नहीं मिलेगी, ना आज ना कल, क्योंकि ये ड्रीम गर्ल तो सालों पहले धर्मेंद्र जी की हो चुकी हैं। अब तो आप समझ ही गए होंगे हम किसके बारे में बात कर रहे हैं। जी हां दोस्तों, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हेमा मालिनी की। हेमा मालिनी आज 71 साल की हो गई है।
 
बहुमुखी प्रतिभा की धनी हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को मद्रास की अम्मनकुड़ी जिले में हुआ था। हेमा मालिनी की मां जया चक्रवर्ती फिल्म निर्माता थीं। घर में फिल्मी माहौल होने से हेमा मालिनी का झुकाव भी फिल्मों की तरफ हुआ। हेमा मालिनी ने अपने करियर की शुरुआत 1961 में एक लघु नाटक 'पांडव वनवासम' में नर्तकी के तौर पर की, लेकिन इसके बाद हेमा मालिनी को अभिनय की दुनिया में पैर जमाने की लिए संघर्ष करना पड़ा।
 
1968 में फिल्म 'सपनों का सौदागर' में हेमा मालिनी को राज कपूर के अपोजिट काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में हेमा के अभिनय को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। इसके बाद हेमा ने कई यादगार और हिट फिल्में दी, जिनमें प्रेम नगर, सीता और गीता, शोले,रजिया सुलतान, ड्रीम गर्ल, जमाई राजा, द बर्निंग ट्रेन, बागबान, वीर-जारा शामिल है। 1975 में आई फिल्म 'शोले' में उनके द्वारा निभाया गया बसंती का किरदार आज भी दर्शकों में काफी मशहूर है। हेमा मालिनी ने धारावाहिक नुपूर और मोहिनी का निर्देशन भी किया। साथ ही उन्होंने 1992 में फिल्म 'दिल आशना है' का भी निर्माण किया। हेमा मालिनी ने 1980 में अभिनेता धर्मेंद्र से शादी की। उनकी दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल है।
 
लगभग 150 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय करने के बाद हेमा मालिनी ने राजनीती की तरफ रुख किया और 2004 में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली। 2014 में वह मथुरा से लोकसभा की सांसद चुनी गई। हेमा अब फिल्मों में कम ही नजर आती है, लेकिन स्टेज पर उन्हें परफॉर्म करते हुए अक्सर देखा जा सकता है। वह टेलीवजन पर कई विज्ञापनों में भी नजर आई। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS