ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
पटना
प्रेमचंद रंगशाला में 10 से शुरू होगा सांस्‍कृतिक कार्यक्रम इंद्रधनुष
By Deshwani | Publish Date: 9/12/2018 7:56:57 PM
प्रेमचंद रंगशाला में 10 से शुरू होगा सांस्‍कृतिक कार्यक्रम इंद्रधनुष


पटना। रंजन सिन्हा। देशवाणी।


इस्‍टर्न जोनल कल्‍चर सेंटर, भारत सरकार और कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के संयुक्‍त तत्‍वावधान में 10 – 13 दिसंबर 2018 को एक भव्‍य सांस्‍कृतिक कार्यक्रम 'इंद्रधनुष' की शुरुआत होगी।

 

पटना के राजेंद्र नगर स्थित प्रेमचंद रंगशाला में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम 'इंद्रधनुष' में लोकनृत्‍य, लोकगीत, हस्‍तशिल्‍प मेला खान-पान मेला, पारंपरिक चित्रकला प्रदर्शनी, लोकनाटक और प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कला की मनमोहक छटा देखने वाली होगी। यह प्रत्‍येक दिन दोपहर 3 बजे से 9 बजे रात्रि तक चलेगी।  इसकी जानकारी आज एक संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंस कर प्रोग्राम ऑफिसियल तापस सामंत रॉय, बिहार संगीत नाटक अकादमी के सचिव विनोद अनुपम, आशीष मिश्रा और मनोज बच्‍चन ने दी।

 

 

उन्‍होंने कहा कि इस दौरान उन्‍होंने कहा कि पूर्वांचल सांस्‍कृतिक केंद्र कोलकाता, भारत सरकार के संस्‍कृति मंत्रालय असम, बिहार, झारखंड, मणिपुर, उड़ीसा, सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और केंद्र शासित राज्‍य अंडमान निकोबार द्वीप समूह आते हैं, जिसका मुख्‍य उद्देश्‍य है राष्‍ट्रीय संस्‍कृति की एकता और अखडंता का विकास करना। इसी क्रम में दिनांक 10 दिसंबर से 13 दिसंबर तक यह  आयोजन किया जा रहा है। इसमें बिहार व दूसरे राज्‍यों की कलाओं का समागम होगा।

 


उन्‍होंने बताया कि ‘इंद्रधनुष’ कार्यक्रम के भव्‍य शुभारंभ के बाद पहले दिन यूपी का फोक ग्रुप जयश्री राधे होली चारकुला, असम के पिंक बोरा एंड ग्रुप बीहू, ओडिशा के मां संतोषो गोतिपुआ, गोतिप्‍यू, पश्चिम बंगाल का ग्रुप बहुरूपिया रविंन्‍द्रनाथ, ओडिशा पुरी की ओर से शाही यात्रा रंगशाला का आयोजन किया जायेगा।

 

 इसके अलावा पटना से अभय सिन्‍हा के नेतृत्‍व में प्रांगण, हरकिृष्‍ण सिंह के नेतृत्‍व में संगीतम के अलावा आरा के मनोज कुमार सिंह और नीतू कुमारी नूतन भी अपनी प्रस्‍तुति देंगे। इसके अलावा 11, 12 और 13 दिसंबर को बिहार व अन्‍य प्रदेश से आये कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।  

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS