ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
फिर लौटेगा धार्मिक फिल्मों का दौर : राहुल रॉय
By Deshwani | Publish Date: 20/3/2018 1:13:03 PM
फिर लौटेगा धार्मिक फिल्मों का दौर : राहुल रॉय

झांसी। सिनेमा के रूपहले पर्दे से लंबे समय तक दूर रहें आशिकी फेम अभिनेता राहुल राय ने अपनी फिल्मी सफर की दूसरी पारी शुरू की, जबकि धार्मिक फिल्मों का दौर फिर से लौटने की बात कही। यहां एस के एकेडमी ऑफ आर्ट सोसायटी की ओर से मिस्टर एंड मिस बंडेलखंड कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने आइए बॉलीवुड अभिनेता राहुल राय ने पत्रकारों से कहा था कि हिंदी सिनेमा में थीम बेस्ड फिल्मों का दौर आता है और बहुत जल्द धार्मिक फिल्मों का दौर फिर लौटगा उन्होंने कहा कि आज के छोटे पर्दे की लोकप्रियता बेहद बढ़ गई है और इसी का नतीजा है कि कभी टीवी से दूरी ही बनाये रखने वाले फिल्म कलाकार अब बड़ी संख्या में छोटे पर्दे पर नजर आएंगे।

 

राहुल रॉय ने कहा, मुझे एसके अकादमी के निर्देशक समीर खान दबारा पहली बार झांसी बुलाए गए हैं यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगा और बुंदेलखंड के कलाकारों से मिलकर बेहद खुश हुई। मैं समीर खान दबारा निर्देशित फिल्म के लिए यहां आया हूं। मैं मिस्टर एंड मिस बंडेलखंड को एक बड़ा मंच मानता हूँ क्योंकि यहां बड़े से छोटे कलाकार को सम्मान दिया गया है। अपने शहर में इतने बड़े मंच कलाकारों को उपलब्ध कराएं और मुम्बई से बड़ी कलाकारों को इस कार्यक्रम में बुलाया बहुत बड़ा बात है। इसके लिए मैं सोसायटी और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं।

 

इस दौरान उन्होंने समीर खान के निर्देशन में बनने के बारे में फिल्म के बारे में और कैसे उन्होंने यह फिल्म से जुड़ी इन सभी बातों को मीडिया के सामने रखा था राहुल ने कहा कि समीर खान कृपा करो सांई नाम से जो फिल्म बना रही है उसका हिस्सा है। जब समीर ने उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई तो उन्हें कहानी बेहद पसंद आईी और उन्होंने फिल्म में काम करने का मन बनाया था। इस फिल्म में किरदारों को नेगेटिव से पॉजिटिव मे बदलते हुए दिखाया गया है और काफी अच्छा मैसेज समाज को देता है।

 

उन्होंने कहा, इस फिल्म का सबसे अच्छा बात यह है कि यह लोगों को सांई बाबा के नक्शे कदम पर चलने के लिए प्रेरणा है। यह एक साफ सुथरी और पारिवारिक फिल्म है और मनोरंजन से भरपूर है आशा है कि यह फिल्म हिट साबित हो। फिल्म में राहुल के साथ खेलेंगे आर्यन वैध, समीर खान और मुम्बई के कई अन्य कलाकार फिल्म में बुंदेलखंड के कलाकारों को भी अभिनय का मौका दिया जाएगा।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS