ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
सरस्वती पूजा में डीजे साउंड पर होगा पूर्ण प्रतिबंध, सभी समितियों को लाइसेंस लेना जरूरी
By Deshwani | Publish Date: 8/2/2019 7:16:36 PM
सरस्वती पूजा में डीजे साउंड पर होगा पूर्ण प्रतिबंध, सभी समितियों को लाइसेंस लेना जरूरी

दरभंगा। देशवाणी । देवेन्द्र कुमार ठाकुर।

दरभंगा जिला में सरस्वती पूजा को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में एक संयुक्त बैठक की गई। बैठक का नेतृत्व जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने किया। पदाधिकारी द्वय ने स्पष्ट किया कि किसी स्थिति में डीजे साउंड बजाने की अनुमति पूजा समितियों नहीं होगी। यह भी कि सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। 

जिलाधिकारी ने बताया की पूजा का आयोजन में किसी प्रकार की राजनीति पार्टी की संलिप्तता नहीं होनी चाहिए।

 बैठक में जारी निर्देश में बताया गया कि पूजा से पहले जिला प्रशासन से अनुमति लेना जरूरी होगा।  सारे मापदण्डों को मानना अनिवार्य होगा। खासकर मूर्ति विसर्जन के समय जुलूस को नियंत्रित रखने वाले स्वयं सेवकों या पूजा समिति की सूचि जमा करनी होगी। किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर पूजा समिति को जिम्मेदार माना जायेगा। 

उक्त बैठक में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सहित तमाम थाने के प्रभारी मौजूद थें।

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS