ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल के केसीटीसी कॉलेज में इग्नु के कॉर्डिनेटर बने प्रो अनिल, मिल रही बधाइयां
By Deshwani | Publish Date: 22/1/2019 9:13:27 PM
रक्सौल के केसीटीसी कॉलेज में इग्नु के कॉर्डिनेटर बने प्रो अनिल, मिल रही बधाइयां

रक्सौल के केसीटीसी कालेज की विकास समिति की बैठक में कालेज के प्राचार्य प्रो प्रेमानंद व अन्य। फोटो-देशवाणी।


रक्सौल। अनिल कुमार।

 रक्सौल के केसीटीसी कालेज के वरीय प्राध्यापक एवं वनस्पति विज्ञानं में एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ अनिल कुमार सिन्हा को इग्नू का कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है | उक्त जानकारी कालेज की विकास समिति की बैठक में एक प्रेस वार्ता में  कालेज के प्राचार्य प्रो प्रेमानंद ने दी।
 
प्राचार्य प्रो प्रेमानंद ने बताया कि इग्नू के कोर्डिनेटर प्रो रमाशंकर प्रसाद के स्थान पर प्रो सिन्हा की नियुक्ति हुई है।  इग्नू के निदेशक डॉ एम सनमुगम ने अपने पत्रांक F.NO RSD /APTT/CORD.2016/ 4312 दिनांक 10 दिसंबर 2018  ने यह नियुक्ति किया है।
 
 
बताया कि प्रो० सिन्हा एक उर्जावान एवं कर्मशील प्राध्यापक हैं। उनके अनुभव से उनके कार्यकाल में इग्नू सेंटर को नया आयाम प्राप्त होगा। छात्रों  की सुविधाओं के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। भारत-नेपाल सीमा एवं अति पिछड़ा क्षेत्र का कालेज होने के बाद विकास बाधित था। बताया कि जबसे उन्होंने  प्राचार्य का कार्यकाल  संभाला तबसे उनका ध्यान में कालेज की समस्याओं को दूर करने में लग गया। वे  बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० अमरेन्द्र नारायण यादव के आभारी हैं। जिन्होंने इस कालेज के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। |कालेज विकास की राह पर चल पड़ा है और अब नए रूप में दिखेगा | 
 
 
 कालेज परिसर में जल जमाव कालेज के निर्माण से चला आ रहा था | पर अब  पूरे  कालेज में मिटटी भरवाकर,उसका माप करवाकर उसकी चारो  तरफ चहारदीवारी  खिचवा दी गई। यह अपने आप में एक एतिहासिक कदम था | आज तक कालेज की भूमि का सीमांकन नहीं हुआ था जो कर दिया गया है | मुख्य भवन की सुरक्षा के लिए ग्रिल लगवा दिया गया है | प्राचार्य प्रकोष्ठ का विस्तार एवं शौचालय  सहित अन्य सुविधाओं से जोड़ा गया है | शिक्षकेतर  कर्मचारियों हेतु शौचालय, गर्ल्स कॉमन रूम का जीर्णोद्धार, छात्र एवं छत्राओं के लिए शौचालय एवं यूरिनल आदि का निर्माण कराया गया है |
 
 
सांसद डा० संजय जायसवाल से मांग करने पर एक सामुदायिक भवन का कार्य चल रहा है | उनके ही सौजन्य से आरओ का निर्माण साढ़े चार लाख रुपये से होने जा रहा है |  एकाउंट ऑफिस एवं स्टोर के लिए प्रधानाचार्य कक्ष के ऊपर भवन का निर्माण करवाकर उसे स्थानांतरित कर दिया गया है | प्रो० प्रेमानंद ने बताया कि तीस लाख रुपये की अनुमति स्मार्ट क्लासेज के निर्माण के लिए हो गई है और उसे शीघ्र ही कार्य रूप दिया जायेगा | साथ ही साढ़े तीन करोड़ की लगत से तीन मंजिला परीक्षा भवन हेतु प्राकलन राज्य सरकार को भेजा गया है। जिसकी स्वीकृति शीघ्र  मिलनेवाली वाली है |
 

कालेज के प्रो चन्द्रमा सिंह, प्रो राजीव पाण्डेय, प्रो दिनेश पाण्डेय, प्रो राजकिशोर सिंह, प्रो राधारमण शर्मा, प्रो रविशंकर सिंह, प्रो जिछु पासवान, जयप्रकाश यादव, अजय कुमार सिंह व जगदीश यादव ने प्रो अनिल कुमार सिन्हा को बधाई देते हुए इग्नू के निर्णय की सराहना की | सभी प्राध्यापकों के चेहरे पर हर्ष व्याप्त था |                                                      

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS