ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
कोल इंडिया का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 50 प्रतिशत बढ़ा
By Deshwani | Publish Date: 13/2/2019 4:00:18 PM
कोल इंडिया का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 50 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई। कोल इंडिया को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 5,474.29 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी की ओर से वित्तीय परिणामों की घोषणा कर दी गई है। कंपनी के शुद्ध मुनाफे के साथ ही सकल आय में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 

 
बाजार नियामक को सूचित करते हुए कोल इंडिया लिमिटेड ने 31 दिसंबर 2018 को समाप्त वर्ष के ऑडिटेड परिणाम घोषित कर दिये हैं। इस वित्तीय नतीजों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 5,474.29 करोड़ रुपये रहा है। विगत वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 121.14 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 5,685.10 करोड़ रुपये रही है, जबकि विगत वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने केवल 345.97 करोड़ रुपये की सकल आय अर्जित की थी। 
 
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के ऑडिटेड समेकित वित्तीय परिणाम भी घोषित किए गए हैं। कंपनी की ओर से बताया गया कि 31 दिसंबर 2018 को समाप्त वर्ष के वित्तीय परिणामों के अनुसार, इस तिमाही में समूह का समेकित शुद्ध मुनाफा बढ़कर 4,566.81 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल 3,042.68 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। 
 
इसी तरह, समूह की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय भी बढ़कर 26,209.13 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल कंपनी ने 22,820.88 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया था। सालाना आधार पर कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 31 मार्च 2018 को 91,592.24 करोड़ रुपये की सकल आय अर्जित की थी। टैक्स भुगतान के बाद कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 10,792 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था, जबकि समेकित मुनाफे के रूप में पिछले साल कंपनी ने 632.51 करोड़ रुपये प्राप्त किए थे। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS