ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
कैबिनेट की बैठक रही बेनतीजा, तेल की कीमतों पर नहीं हुआ कोई फैसला
By Deshwani | Publish Date: 23/5/2018 6:28:37 PM
कैबिनेट की बैठक रही बेनतीजा, तेल की कीमतों पर नहीं हुआ कोई फैसला

 नई दिल्ली। देश में तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर आम जनता परेशान है। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सीनियर मंत्रियों के साथ बैठक की। माना जा रहा था कि इस बैठक में सरकार पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों को लेकर कुछ निर्णय कर सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कैबिनेट मीटिंग की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर चिंता और इस पर चर्चा भी हो रही है।

 
प्रसाद ने बताया कि मोदी सरकार न  कई बार इसे डिरेगुलेट भी किया है, इससे कई बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम भी हुई थी और अब सरकार इसके लिए दूर की सोच रही है ताकि असर दिखे। फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं आया है, फैसला आने पर जानकारी सार्वजनिक कर दी जाएगी।
 
 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स से आने वाला पैसा देश के विकास में ही लगता है। इस पैसे से सड़क और हाइवे बनते हैं। उन्होंने इस बात के संकेत दिए कि मोदी सरकार तेल पर बड़ा कदम उठा सकती है।
 
बता दें कि कर्नाटक चुनाव खत्म होने के बाद से ही पेट्रोल और डीजल के दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है, जिससे सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है। बुधवार को पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे की बढोतरी हुई हैं, वहीं डीजल की बात करें तो इसमें 26 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, इंडियन ऑयल कंपनी के अनुसार बुधवार को पेट्रोल के दाम 77.17 रुपये/लीटर है।
 
तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज इंडियन ऑयल कार्पोरेशन और डीलर एसोसिएशन के साथ बैठक करेंगे, माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद आम आदमी को राहत की खबर मिल सकती है, सूत्रों के मुताबिक भाजपा शासित राज्य वैट में कटौती कर आम आदमी को राहत दे सकते हैं।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS