ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
100 बिलियन डॉलर वाली पहली भारतीय कंपनी बनी टीसीएस
By Deshwani | Publish Date: 23/4/2018 3:30:46 PM
100 बिलियन डॉलर वाली पहली भारतीय कंपनी बनी टीसीएस

 नई दिल्ली। टाटा ग्रुप और देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने नई उपलब्धि हासिल की है। टीसीएस देश की पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिसका मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) 100 अरब डॉलर यानि 6.60 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।

टीसीएस का शेयर शुक्रवार को ही 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं सोमवार को एक और नए स्तर पर पहुंच गया। बीएसई पर शेयर ने 3,551.95 का स्तर छुआ वहीं एनएसई पर 3,550 रुपए तक चढ़ा। इस तरह दो दिन में ही टीसीएस का शेयर 11 फीसदी तक चढ़ गया। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 6,904 करोड़ रुपए हुआ। कंपनी की आय बढ़कर 32,075 करोड़ रुपए हुई। टीसीएस ने 29 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड देने का एलान किया है साथ ही शेयर धारकों को 1:1 के रेश्‍यो में बोनस शेयर देने का एलान किया है।
 
वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में टीसीएस की आय 3.78 फीसदी बढ़कर 32075 करोड़ रुपए रही है। तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 30,904 करोड़ रुपए रही थी। वहीं, सालाना आधार पर कंपनी की आय 8.2 फीसदी बढ़ गई है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में टीसीएस की आय 29642 करोड़ रुपए रही थी।
 
100 करोड़ डॉलर की कंपनी बनने के बाद टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने खुशी जताई है। चंद्रशेखरन के मुताबिक, यह ऐतिहासिक पल है, हमें इसका लंबे समय से इंतजार था । हमारा मानना है कि टेक्‍नोलॉजी के स्‍पेस में टीसीएस के लिए हमेशा से बड़े मौके हैं। टीसीएस आने वाले समय  में भी बेहतरीन कंपनी बनी रहेगी। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS