ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
निचले स्तर पर लुढ़के शेयर बाजार, निवेशकों के डूबे 2 लाख करोड़
By Deshwani | Publish Date: 19/3/2018 5:25:43 PM
निचले स्तर पर लुढ़के शेयर बाजार, निवेशकों के डूबे 2 लाख करोड़

 नई दिल्ली। ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार लगातार 5वें दिन गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 252.88 अंक यानि 0.76 फीसदी गिरकर 32,923 पर और निफ्टी 100.90 अंक यानि 0.99 फीसदी गिरकर 10,094 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान आज सैंसेक्स 32856 अंक तक लुढ़क गया और निफ्टी 10075 तक गिर गया। स्टॉक्स में बिकवाली से आज शेयर बाजार में दबाव देखने को मिला।

सोमवार के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में निवेशकों को तगड़ा झटका लगा। बाजार में कमजोरी से निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ। शुक्रवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,43,17,307.65 करोड़ रुपए था, जो आज 206623.65 करोड़ रुपए घटकर 1,41,10,684 करोड़ रुपए हो गया।
 
इस वजह से आई बाजार में गिरावट 
- फॉर्च्युन फिस्कल के डायरेक्टर जगदीश ठक्कर का कहना है कि घरेलू स्तर पर राजनीतिक उठापटक, फिस्कल डेफिसिट में 2 फीसदी बढ़ोतरी से बाजार का सेंटीमेंट्स बिगड़ा है।
- इसके अलावा फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक शुरू होने वाली है जिसमें अमेरिका में इंटरेस्ट रेट बढ़ने की संभावना से निवेशक सचेत हैं।
- फेड रेट में बढ़ोतरी की आशंका से एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिली।
- वहीं हरेक बढ़त पर प्रॉफिट बुकिंग की वजह बाजार में गिरावट आई है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS