ब्रेकिंग न्यूज़
समस्तीपुर: नगर निगम कार्यालय पर पार्षदों ने की तालाबंदी, 5 सूत्री मांगों को लेकर दे रहे धरनाप्रधानमंत्री ने नवरात्रि के पावन अवसर पर लोगों को बधाई दीश्रीलंका के ऊर्जा मंत्री ने अगले महीने ईंधन के दामों में भारी कटौती होने की संभावना जताईबिहार के सीतामढ़ी में सोमवार की सुबह 3:30 बजे पुलिस व शराब तस्करों के बीच मुठभेड़, एक की मौत, तीन गिरफ्तारएक अप्रैल से पहले स्कूलों के सत्र शुरू करने से मना किया केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई सचिव नेअन्य देशों के मंत्रियों के साथ गोलमेज कांफ्रेंस में शामिल हुए कृषि मंत्री श्री तोमरमनीष कश्यप ने बेतिया में आत्मसमर्पण किया, बिहार पुलिस ने कहा- इनके वीडियो से दंगा भड़का, कुछ ने कहा- कुव्यस्था के खिलाफ आवाज उठाईबिहार विधान सभा काफी हंगामेदार, भाजपा ने सूचना एवं प्राद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी की बर्खास्तगी मांग की
नेपाल
भारत-नेपाल महावाणिज्य दूतावास में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 28/1/2023 10:53:37 PM
भारत-नेपाल महावाणिज्य दूतावास में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रक्सौल अनिल कुमार।भारत-नेपाल सीमा स्थित शहर के भारतीय महावाणिज्य दूतावास परिसर में आज एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रशासनिक स्तर पर किया गया। जिसका विधिवत उद‍्घाटन पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, एसपी कांतेश कुमार मिश्रा, आईसीसीआर की रिजनल डॉयरेक्टर तबीशी बहल पाण्डेय, महावाणिज्य दूत नीतेश कुमार ने संयुक्त रूप के दीप प्रज्जवलित कर किया। आईसीसीआर पटना, सीजेआई वीरगंज, जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण व नगर परिषद‍् रक्सौल के द्वारा इस कार्यक्रम को संयुक्त रूप से किया गया था। जिसमें शामिल अतिथियों को नेपाली परंपरा के तहत स्वागत किया गया। तत्पश्चात लोक गायक सत्येन्द्र कुमार द्वारा संगीत व उनकी टीम के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुती दी गयी। श्री सत्येन्द्र ने  लोकगीतों के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया। फिर सांस्कृतिक नृत्य कलाकार सुदीप घोष व उनकी टीम के द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुत किया गया। 

 
 
 
 
 
वहीं नेपाल के कई स्कूलों के बच्चों द्वारा नेपाली गीतों पर प्रस्तुती दी गयी। कार्यक्रम में मंच का संचालन मुंतजीर अहमद खान के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम श्री अशोक एवं सीजी नीतेश कुमार ने भारत-नेपाल संबंधों की मजबूती को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से हमारे आपसी संबंध मजबूत होते है, एक मंच पर दोनो देश की संस्कृति से लोगों का परिचय होता है। कार्यक्रम में शामिल कलाकारों को नगर परिषद‍् के द्वारा सम्मानित किया गया। 
 
 
 
 
मौके पर नगर सभापति धुरपति देवी, उप सभापति पुष्पा देवी, डीसीएलआर राकेश रंजन, एएसपी चंद्र प्रकाश, अवर निबंधन पदाधिकारी संतोष कुमार, बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार, सुरेश यादव, राकेश कुशवाहा, महेश अग्रवाल, अशोक वैद‍्य, कुंदन सिंह, मुकेश कुमार, दीपक गुप्ता, निलाक्षी श्रीवास्तव सहित नप कर्मी राकेश रंजन, ई. राज कुमार राय, कृष्णनंदन सिंह, अजीत कुमार, पंकज कुमार सिंह, चंदेश्वर बैठा, प्रशांत पाठक, सोनू मंडल, सोनू कुमार, दीपेश कुमार, आशीष कुमार, धीरज कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS