बिहार
भारत-नेपाल सीमा पर एक संदिग्ध बांग्लादेशी गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 18/9/2023 10:45:49 PM
रक्सौल। अनिल कुमार। नेपाल से भारत में प्रवेश करते एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को आब्रजन विभाग ने गिरफ्तार किया है।बांग्लादेशी नागरिक के पास भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड व वोटर आईडी के साथ कोरियन,नेपाली,भारतीय रुपया बरामद हुआ है। गिरफ्तार बांग्लादेशी भारतीय नागरिकता लेकर बोधगया में रहता था। आब्रजन विभाग की टीम कर रही पूछताछ। गिरफ्तार बांग्लादेशी की पहचान नेपाल बरुवा के पुत्र श्रवण बरुवा के रूप में हुई है। वो कैसे बांग्लादेश से भारत पहुचा व भारत में किसके सहायता से आधार कार्ड, पैन कार्ड व वोटर आईडी कार्ड बनवाया ये जांच का विषय है।
गिरफ्तारी होने के बाद आईबी की टीम, एसएसबी व अन्य सुरक्षा बल के कान खड़े हो गए है। इसकी जानकारी डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में उसके पास से भारतीय रूपया 36 हजार, नेपाली रुपया 2 सौ तथा 4 लाख 90 हजार रूपया कोरियन बरामद हुआ है। वह नेपाल के रास्ते साउथ कोरिया जाना चाहता था, लेकिन जब वह नेपाल काठमांडौ एयरपोर्ट गया तो वहां इमिग्रेशन ने एनओसी की मांग की इसको लेकर वह रक्सौल इमिग्रेशन में एनओसी के लिए आया तो जांच के क्रम में उसका खुलाशा हुआ की यह बांग्लादेशी हैं। इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए इमिग्रेशन ने गिरफ्तार कर लिया।
बांग्लादेशी ने बताया कि वह पारिवारिक रूप से बौधिष्ट है वह बौद्ध धर्म का प्रचार करता है इसी सिलसिले में वह कोरिया जा रहा था
मौके पर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, हरैया ओपी प्रभारी अनुज कुमार सिंह, एसआई प्रीति कुमारी आदि मौजूद थे।