ब्रेकिंग न्यूज़
भारत-नेपाल मैत्री पुल पर जांच के क्रम में एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में हिंदी सीरीज़ पंचायत सीज़न 2 ने सर्वश्रेष्ठ ओटीटी पुरस्कार 2023 जीताशिक्षा विभाग ने 2024 के लिए छुट्टी का कैलेंडर जारी किया, जिसमें तीज, जिउतिया, महाशिवरात्रि का अवकाश समाप्तसोनपुर मेला में जिला प्रशासन के मुख्य मंच से नृत्यांगना राधा सिन्हा ने बिखेरी जलवापशुपालन और डेयरी विभाग ने कल गुवाहाटी में "राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 2023" मनायासोनपुर मेला 25 से शुभारंभ, 26 दिसंबर तक चलेगा सारण का विश्वप्रसिद्ध मेलाप्रधानमंत्री ने न्यायमूर्ति एम. फातिमा बीवी के निधन पर शोक व्यक्त कियाजनजातीय गौरव दिवस के उत्सव ने जनजातीय लोगों के सर्वांगीण विकास की पहल को नई गति प्रदान की है: श्री अर्जुन मुंडा
बिहार
रक्सौल: निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 10/9/2023 11:12:22 PM
रक्सौल: निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

रक्सौल अनिल कुमार। शहर के लक्ष्मीपुर स्थित आरोग्य चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल एवं  के. डी. मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा संयुक्त रूप से जोकियारी स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लड सुगर, हेमोग्लोबिन, ब्लॉड प्रेशर, ईसीजी आदि सभी की निःशुल्क जांच करने के साथ मुफ्त सेनेटरी पैड एवं महत्वपूर्ण दवाइयों का वितरण किया गया। इस दौरान एसीटी पारा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. कुमार मनीष ने कहा कि उनका संकल्प है कि अब हर घर होगा स्वस्थ और हर घर होगा निरोग। बता दें कि आरोग्य चैरिटेबल ट्रस्ट एंड पारा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, लक्ष्मीपुर रक्सौल एवं के. डी. मेमोरियल हॉस्पिटल और ट्रामा सेंटर मोतिहारी एवं रक्सौल के द्वारा उक्त निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया था। 

 
 
 
 
 
इस कैंप का मुख्य मरीजो की सामान्य जांच एवं जागरूक करने के साथ हड्डी एवं नस का निःशुल्क जांच कर लोगो को दवा के विषय में जानकारी देना था। उक्त अवसर पर एम्स के पूर्व एवं वर्तमान में के. डी. मेमोरियल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. चंदन कुमार द्वारा हड्डी एवं नस संबंधी ईलाज किया गया व उचित परामर्श दिया गया। वहीं आरोग्य चरिटेवल ट्रस्ट हॉस्पिटल के डॉ. कुमार मनीष द्वारा सामान्य बीमारी से ग्रसित रोगियों का निःशुल्क जांच किया गया। साथ में गरीब मरीजो के परिवार के लिए फ्री हेल्थ कार्ड बनाया गया, जिस पर पुरे एक साल तक इन मरीजो का निःशुल्क ईलाज होगा। 
 
 
 
 
 
इस कैंप को सफल बनाने में डॉ. भूपेंद्र कुमार,  गौरव, बिपुल, मनीष, अंजनि, मिक्की, सुबोध, सुधा, मुकेश, दीपू, रविंद्र, आदर्श, उपेंद्र, लखन, सौरभ, विजय मुखिया, विवेक, परवेज, अरबाज, सुमित, सोनी, आंचल, श्वेता ,  स्वेता राज रैफुल भाई, लक्ष्मीकांत, सुबोध ने अपना भरपूर सहयोग दिया।  इस कैंप में तकरीबन 185 मरीजों का चेकअप किया गया। वहीं इसी दौरान रक्सौल पीएचसी द्वारा जोकियारी के दलित बस्ती में इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महादलित बस्ती में वार्ड सदस्यों यूनिसेफ बीएमसी अनिल कुमार, हेल्थ मैनेजर  आशीष कुमार के साथ उक्त डॉक्टर्स द्वारा जागरूक किया गया ताकि इंद्रधनुष कार्यक्रम सफल हो।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS