ब्रेकिंग न्यूज़
समस्तीपुर: नगर निगम कार्यालय पर पार्षदों ने की तालाबंदी, 5 सूत्री मांगों को लेकर दे रहे धरनाप्रधानमंत्री ने नवरात्रि के पावन अवसर पर लोगों को बधाई दीश्रीलंका के ऊर्जा मंत्री ने अगले महीने ईंधन के दामों में भारी कटौती होने की संभावना जताईबिहार के सीतामढ़ी में सोमवार की सुबह 3:30 बजे पुलिस व शराब तस्करों के बीच मुठभेड़, एक की मौत, तीन गिरफ्तारएक अप्रैल से पहले स्कूलों के सत्र शुरू करने से मना किया केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई सचिव नेअन्य देशों के मंत्रियों के साथ गोलमेज कांफ्रेंस में शामिल हुए कृषि मंत्री श्री तोमरमनीष कश्यप ने बेतिया में आत्मसमर्पण किया, बिहार पुलिस ने कहा- इनके वीडियो से दंगा भड़का, कुछ ने कहा- कुव्यस्था के खिलाफ आवाज उठाईबिहार विधान सभा काफी हंगामेदार, भाजपा ने सूचना एवं प्राद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी की बर्खास्तगी मांग की
बिहार
रक्सौल: अमर शहीद बाबू जगदेव कुशवाहा की सौवीं जयंती मनाई गई
By Deshwani | Publish Date: 2/2/2023 9:48:38 PM
रक्सौल: अमर शहीद बाबू जगदेव कुशवाहा की सौवीं जयंती मनाई गई

रक्सौल अनिल कुमार। अम्बेडकर ज्ञान मंच के तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को अमर शहीद बाबू जगदेव कुशवाहा की सौवीं जयंती रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक मनाई गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि रक्सौल नगर परिषद के उपसभापति पुष्पा देवी के पति समाजसेवी राकेश कुशवाहा,संस्थापक मुनेश राम, बीडब्ल्यूओ सुनील कुमार,प्रेमचंद्र कुशवाहा आदि ने केक काट कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा उनके तैलीय चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच के संस्थापक मुनेश राम ने बाबू जगदेव कुशवाहा  के जीवनी और संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें सर्वहारा वर्ग के लोगों का सच्चा हितैषी बताया तथा कहा कि उन्होंने अभिवंचितों की भागीदारी के लिए आजीवन संघर्ष किया।

 
 
 
 
 
सत्तर के दशक में एक अदभुद क्रांति का सूत्रपात हुआ,जिसने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए तथा हरित क्रांति ने पंजाब और पश्चिम उत्तर प्रदेश के लिए वरदान साबित हुआ,जबकि बिहार में बाबू जगदेव कुशवाहा ने सामंतवाद की चूले हिला दी और बर्बर सत्ता के गोलियों का शिकार हो अपनी शहादत दे दिया।ऐसे महापुरुषों की जीवनी हमें प्रेरणा देती है तथा सामाजिक कुरीतियों,नशापान,अशिक्षा,जुल्म और ज्यादतियों के खिलाफ संघर्ष करने का मार्ग प्रशस्त करती है।वही, प्रेमचंद्र कुशवाहा ने उनके नारों को उद्वरीत करते हुए कहा कि सौ में नब्बे शोषित है नब्बे भाग हमारा है...लेकिन इसके अनुपात में हमारी सामाजिक जागरूकता नही हो रही।
 
 
 
 
 
हमें उनके बताए मार्गों का अनुसरण करने की जरूरत है।मौके पर बीडब्ल्यूओ सुनील कुशवाहा,राकेश कुशवाहा,चंद्रकिशोर पाल,प्रेमचंद्र कुशवाहा,श्रेयांस कुमार उर्फ बिट्टू गुप्ता,सुनील कुशवाहा,जगन राम,भाग्यनारायण साह,ध्रुव नारायण कुशवाहा,गौतम कुमार राम,सुनील कुमार वर्णवाल,मुन्ना कुमार गुप्ता,राजेश कुमार व्याहुत,विशाल कुशवाहा,ध्रुव कुशवाहा,रामपूजन राम सहित अन्य ने बाबू जगदेव कुशवाहा के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS