ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
विद्युत कार्य प्रमंडल रक्सौल परिसर में एक समारोह का हुआ आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 29/9/2022 10:30:32 PM
विद्युत कार्य प्रमंडल रक्सौल परिसर में एक समारोह का हुआ आयोजन

रक्सौल अनिल कुमार।अंतराष्ट्रीय नगर के रूप में विख्यात रक्सौल शहर में विद्युत विभाग द्वारा एक वर्ष के अंदर स्मार्ट मीटर लगाने के निर्धारित लक्ष्यों को पूरा कर लेना अपने आप में सराहनीय व विभागीय संवेदनशीलता को दर्शाता है। इसके लिए ऊर्जा विभाग में कार्यरत ऊर्जावान पदाधिकारी व कर्मी वाकई प्रशंसा के पात्र हैं। ये बातें गुरुवार को विद्युत कार्य प्रमंडल रक्सौल परिसर में आयोजित समारोह में हिस्सा लेने आये बतौर मुख्य अतिथि अधीक्षण अभियंता गौतम गोविंदा ने कही। 

 
 
 
 
उन्होंने कहा कि रक्सौल शहर में 10 हजार 2 सौ 86 स्मार्ट मीटर लगाने हेतु विभाग द्वारा गत वर्ष 27 सितंबर 2021से 29 सितंबर 2022 तक अवधि निर्धारित की गई थी। जिसे शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। इस कार्य को संपादित करने में जुटे फ्रांस की कंपनी ईडीएफ व डेविंग के कर्मियों एवं विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। साथ ही समारोह में मौजूद लोगों को स्मार्ट मीटर से होने वाली सुविधाओं व ऊर्जा बचत के विभिन्न पहलुओं को दर्शाते हुए आमलोगों को इसके प्रति जागरूक कर उत्सुकता लाने की बात कही गई।
 
 
 
 
वहीं अगले फेज के दौरान रक्सौल डिवीजन अंतर्गत सुगौली में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जारी होने की जानकारी समारोह में दी गई। मौके पर कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सुमन, सहायक अभियंता सुनील रंजन, लेखा पदाधिकारी अनुज कुमार, कनीय अभियंता आशीष कुमार, ईडीएफ के प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित कुमार, डेविंग के प्रबंध निदेशक प्रीतम देव सहित अन्य मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS