बिहार
बीपीएसी पेपर लीक मामले में आरोपित गिरफ्तार निलंबित डीएसपी के कई ठिकानों पर छापेमारी जारी, आय से 82 प्रतिशत अधिक धन
By Deshwani | Publish Date: 6/8/2022 9:00:00 PM
पटना। आर्थिक अपराध इकाई, ईओयू की टीम बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक मामले के आरोपित गिरफ्तार निलंबित डीएसपी रंजीत कुमार रजक के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि डीएसपी रंजीत कुमार रजक के चार ठिकानों पर शनिवार को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने छापेमारी की। आय से 81.9 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिलने की आशंका जतायी गयी है। बताया जा रहा है कि निलंबित डीएसपी ने अपने स्वजनों व बहन के नाम पर अकूत संपत्ति जमा की है।
आय से अधिक संपत्ति मामले में कोर्ट से तलाशी आदेश लेने के बाद निलंबित डीएसपी के पटना के रूपसपुर थाना अंतर्गत नीति बाग कालोनी में किराये के आवास के साथ-साथ कटिहार के मनिहारी थाना अंतर्गत हंसवर गांव के उनके पैतृक आवास व पेट्रोल पंप और अररिया के महादेव चौक स्थित उनकी ससुराल में एक साथ ईओयू की टीम ने धावा बोला। इसमें पत्नी व मां के नाम पर तीन भूखंड, बहन के नाम पर पेट्रोल पंप, ससुर के नाम पर कार होने की जानकारी जांच टीम को मिली है। अब तक की जांच में ईओयू को आय से 81.9 प्रतिशत अधिक संपत्ति होने की जानकारी मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी पटना, कटिहार और अररिया में छापेमारी कर रही है। ईओयू ने इस मामले में रंजीत कुमार रजक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया है।