ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बाटा चौक से आईसीपी लिंक रोड तक जानेवाली सड़क का रक्सौल विधायक प्रमोद सिन्हा और अधिकारियों ने किया निरीक्षण
By Deshwani | Publish Date: 16/6/2021 9:30:44 PM
बाटा चौक से आईसीपी लिंक रोड तक जानेवाली सड़क का रक्सौल विधायक प्रमोद सिन्हा और  अधिकारियों ने किया निरीक्षण

रक्सौल अनिल कुमार। बाटा चौक से आईसीपी लिंक रोड तक जानेवाला सड़क को चालू करने मे आ रहे समस्या के समाधान को लेकर रक्सौल विधायक प्रमोद सिन्हा और  अधिकारियों ने निरीक्षण कर डीएम को रिपोर्ट सौंपा। सड़क के बीचो बीच अवस्थित पेंड़ और बिजली पोल को हटाने के बाद ही सड़क चालू हो सकता है और मालवाहक जा सकती है। 

 
 
 
 
इसकी जानकारी देते हुए डीसीएलआर रामदुलार राम ने बताया कि परेऊंवा ढ़ाला के पास हनुमान मंदिर के पास अधुरा निर्माण पुल, बाटा चौक से आईसीपी तक सड़क और नाला को अविलंब निर्माण कार्य पुरा कर सड़क के बीच से पेंड़ और बिजली पोल को हटाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।इस अवसर पर आईसीपी इंचार्ज ज्ञानेन्द्र कुमार,पथ निर्माण विभाग के जे ई मृत्युंजय कुमार,ए ई विद्दुत विभाग राजीव मिश्रा,एईआरसीडी प्रेम कुमार,हरैया थाना प्रभारी गौतम कुमार और विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा उपस्थित थे। बता दे कि विगत वर्ष पूर्व आईसीपी के रास्ते नेपाल मालवाहक ट्रक,तेल टैंकर आदी ले जाने के दृष्टिकोण से सरकार द्वारा 2.2 किलोमिटर सड़क निर्माण का शिलान्यास हुआ था।जिसके निर्माण का जिम्मा पथ निर्माण विभाग ने मोतिहारी के एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया है जिसमे रोड निर्माण के क्रम में बीच सड़क पर ही पेंड़ और बिजली पोल रोड के साथ ढलाई हो गए थे जिससे सड़क चालू नही हो सका है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS