ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
चिराग ने किया भावुक ट्वीट: पहली बार ऐसा है पापा चुनाव में उपस्थित नहीं होंगे, विपरीत परिस्थितियों में लड़कर जीतना उन्हीं से सीखा
By Deshwani | Publish Date: 25/9/2020 8:05:08 PM
चिराग ने किया भावुक ट्वीट: पहली बार ऐसा है पापा चुनाव में उपस्थित नहीं होंगे,  विपरीत परिस्थितियों में लड़कर जीतना उन्हीं से सीखा

पटना। बिहार में चुनाव की तारीखों का एलान होते ही लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान इमोशनल हो गए।   चिराग पासवान ने एक के बाद एक लगातार पांच इमोशनल ट्वीट किये हैं।  चिराग ने लिखा कि चुनाव की घोषणा के इस महत्वपूर्ण अवसर पर थोड़ा भावुक हूं। पापा अस्पताल में हैं और मार्गदर्शन करने वाले उनके शब्दों की कमी महसूस कर रहा हूं। बिहारियों के लिए उनकी कल्पना को साकार करने की कोशिश करूंगा। पिछले 50 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब आप सब के नेता और मेरे पापा इस चुनाव में बिहार में उपस्थित नहीं हो पाएंगे। मुझे विश्वास है कि वे जल्द डिजिटल माध्यम पूरे बिहार के लोगों से जुड़ेंगे।

 
लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित बिहार के सपने और अपने अभिभावक रामविलास पासवान के 50 साल के कार्यों को बिहारवासियों के सामने रखने का अवसर है। चिराग ने कहा कि पिछले कुछ दिनो में पापा के पुराने दोस्तों और सहयोगियों ने मुझे फोन कर उनका हाल समाचार जाना। उन्होंने कहा सबके मन में पापा के प्रति आदर देख कर उनका बेटा होने पर गर्व होता है। दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर अधिकांश नेताओं ने भी फोन पर हाल जाना। 
 
चिराग ने एक अन्य ट्वीट में युवाओं से अपील की कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की सोच के साथ आगे आएं, नया बिहार युवा बिहार बनाएं।  उन्होंने लिखा, "पापा का अंश हूँ और विपरीत परिस्थितियों में लड़कर जीतना उन्हीं से सीखा है।  इस मुश्किल घड़ी में मेरे साथ खड़े होने के लिए आप सब का आभार। जो लोग बिहार पर नाज़ करना चाहते है उन सभी से अपील करता हूँ कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की सोच के साथ आगे आए नया बिहार युवा बिहार बनाएं। "
 
पहले विरोध कर रहे थे, अब किया स्वागत
कोरोना काल में चुनाव कराने को लेकर चिराग लगातार विरोध कर रहे थे। लेकिन, तारीखों का ऐलान होते ही उन्होंने चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया है। चिराग ने कहा कि लोजपा 2020 के चुनाव में बेहतरी का नया इतिहास रचेगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS