ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी में सोना चांदी की दुकानों को सप्ताह में तीन दिन ही खोलने का हुआ निर्णय, तत्काल 12 जुलाई तक बंद रखी जाएगी आभूषण की दुकान
By Deshwani | Publish Date: 6/7/2020 11:00:00 PM
मोतिहारी में सोना चांदी की दुकानों को सप्ताह में तीन दिन ही खोलने का हुआ निर्णय, तत्काल 12 जुलाई तक बंद रखी जाएगी आभूषण की दुकान

मोतिहारी। कोरोना संकट टलने तक सोना चांदी की दुकाने अब सप्ताह में तीन दिन ही खोली जाएगी। फिलहाल 12 जून तक आभूषण की सभी दुकानें बंद रखी जाएगी। पूर्वी चम्पारण स्वर्णकार कल्याण महासंघ ने सोमवार को एक बैठक कर उक्त निर्णय लिए हैं।
 
 कोरोना महामारी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यानी अब सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही ग्राहक आभूषण  खरीद पाएंगे। संघ ने यह अपील की है कि सभी छोटे-बड़े आभूषणों की दुकान को सप्ताह में तीन दिन ही खोला जाए। संघ के अधिकारियों का कहना है कि मुजफ्फरपुर के तीन स्वर्ण व्यवसायियों को कोविड-.19 का संक्रमण हो गया है। इसके बाद एहतियातन संघ ने ऐसा निर्णय लिया है।
 
 
इसके अलावा पटना के एक स्वर्ण व्यवसायी की शनिवार को कोरोना की वजह से मौत भी हो गयी है।  जिसके बाद संघ ने इस समस्या को गंभीरता से लिया है। तत्काल संपूण स्वर्ण आभूषण की दुकानें 12 जुलाई तक बंद रहेगी। इसके साथ ही संघ ने बर्तन, कपड़ा इत्यादी की प्रतिष्ठानों को भी बंद रखने की सलाह दी है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS