ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बिजली आपूर्ति बाधित होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने अरेराज छपवा मुख्य मार्ग को किया जाम
By Deshwani | Publish Date: 6/7/2020 11:00:00 PM
बिजली आपूर्ति बाधित होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने अरेराज छपवा मुख्य मार्ग को किया जाम

हरसिद्धि, रितु राज। स्थानीय हरसिद्धि बाजार में बिजली की आपूर्ति बाधित पर सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने गायत्री पेट्रोल पम्प के समीप अरेराज छपवा मुख्य मार्ग को जैम कर दिया और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने  बिजली विभाग के जेई व एसडीओ के खिलाफ नारे बाजी की। जाम के कारण  सड़क पर वाहनों की  लम्बी कतार लग गयी।ग्रामीण एसडीओ को बुलाने की मांग पर अड़े थे। 

 

इसकी सूचना एसडीओ को फोन पर दी गई तो उन्होंने जेई रामशोभित राय को मौके पर भेजा। जेई रामशोभित राय, थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि विश्वकर्मा की पहल पर ग्रामीणों से बातचीत हुई। बातचीत में ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर को बदलने व स्थानीय ग्रिड मिस्त्री राघो व रशीद को हटाने की मांग रखी। जेई  श्री कुमार ने आश्वासन दिया कि जल्द ही ट्रांसफार्मर लगेंगे, तब तक ट्रांसफार्मर की मरम्मत कर बिजली आपूर्ति सुचारू रखी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा जल्द ही दोनों मिस्त्री को दूसरे फीडर में भेजा जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया।

 

इस मौके पर बिन्देश्वरी प्रसाद, गांगा प्रसाद, शेषनाथ प्रसाद, झुना कुमार, बैधनाथ प्रसाद, निखिल कुमार, कन्हैया कुमार, गुड़ु कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, संजय कुमार, मुना कुमार, आनंद कुमार, बुलेट कुमार, राजू कुमार, सतेंद्र प्रसाद श्यामसुंदर प्रसाद, पिंटू कुमार, हरेंद्र प्रसाद, इंनरदेव प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे।

 

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS