ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
डीजन-पेट्रोल की कीमत की बढ़ोतरी को लेकर हरसिद्धि में भी राजद ने निकाली साइकिल रैली, विधायक ने कहा- नीतीश ने सूई की फैक्ट्री तक नहीं लगाई।
By Deshwani | Publish Date: 5/7/2020 11:00:00 PM
डीजन-पेट्रोल की कीमत की बढ़ोतरी को लेकर हरसिद्धि में भी राजद ने निकाली साइकिल रैली, विधायक ने कहा- नीतीश ने सूई की फैक्ट्री तक नहीं लगाई।

मोतिहारी के हरसिद्धि में राजद की साइकिल रैली। फोटो-देशवाणी।

मोतिहारी। हरसिद्धि। रितु राज की रिपोर्ट। 

राजद कार्यकर्ताओं ने पार्टी के 24 वें स्थापना दिवस पर डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी व बेरोजगारी के विरोध में रविवार को हरसिद्धि में भी साइकिल रैली निकाली। साथ ही बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की।
 
इस मौके पर विधायक ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 वर्षों में सीएम ने एक सूई की फैक्ट्री तक राज्य में नहीं लगई। विधायक श्रीराम रैली का नेतृत्व कर रहे थे। उनके साथ राजद प्रखण्ड अध्यक्ष नागेन्द्र राम भी थे। इस अवसर पर झंडे व बैनर से लैस सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा अरेराज - छापवा मुख्य सड़क पर घिवाढ़ार से प्रखण्ड कार्यालय चौक तक रैली निकाली गई। 

रैली में शामिल सभी कार्यकर्ताओं ने पूरे नौ किलोमीटर साइकिल चलाई। वहीं राज्य सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए बढ़ी हुई डीजल की कीमतों को वापस लेने की मांग की। विधायक श्री कुमार ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार गरीबों, किसानों, बेरोजगारों व आम जनता का शोषण कर रही है। विकासशील भारत की पूरी अर्थव्यवस्था पेट्रोल व डीजल पर टिकी है।अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से देश में इनकी कीमत 40 रुपए लीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 

विधायक ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में सीएम नीतीश कुमार ने एक सुई का भी कारखाना नहीं लगाया है। यह राज्य के बेरोजगारों के साथ छलावा है। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष नागेन्द्र राम, चुनाव प्रभारी संजय यादव, राजेन्द्र यादव, रमाकांत कुशवाहा, मंटू सिंह, नागेन्द्र यादव, विनय सहनी, हरेन्द्र बैठा, ताज मोहम्मद, अरुण सिंह, मो. नुरैन आदि  कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS