ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
मोतिहारी के पीपराकोठी में डीजल-पेट्रोल की कीमत में वृद्धि को लेकर राजद ने निकाली साइकिल रैली
By Deshwani | Publish Date: 5/7/2020 4:49:23 PM
मोतिहारी के पीपराकोठी में डीजल-पेट्रोल की कीमत में वृद्धि को लेकर राजद ने निकाली साइकिल रैली

राजद की साइकिल रैली।फोटो-देशवाणी।

मोतिहारी। पीपराकोठी। माला सिन्हा। पेट्रोल-डीजल के कीमतों में हो रह बेतहाशा वृद्धि को लेकर रविवार को राजद के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के राजद कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाली।

 रैली का नेतृत्व राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ यादव ने किया।  रैली जीवधारा से चलकर मधुछपरा, पंडितपूर, पीपराकोठी व सूरजपुर होते हुए जीवधारा पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई।

 वहीं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष आरजू आलम के नेतृत्व में बापूधाम चंदरहिया से रैली निकाली गई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डीजल एवं पेट्रोल के कीमतों में बेतहाशा वृद्धि दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। महंगाई चरम पर है। सूबे में  बदहाल विधि व्यवस्था है। किसान परेशान हैं, बढ़ती बेरोजगारी से युवा पीढ़ी जूझ रही है। लोगआर्थिक तंगी के मार से परेशान हैं। कोरोना महामारी के प्रति सरकार लापरवाह है तथा सभी क्षेत्रों में सरकार की विफलताओं के खिलाफ पूरे बिहार में आज राजद की साइकिल रैली हो रही हैा 

उन्होंने कहा कि वे लोग इस साइकिल रैली से प्रखंड के प्रत्येक गांव में जाकर राजद के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देंगे।  और राजद द्वारा जनता के हित में जो कार्यक्रम किया जा रहा है उससे अवगत कराएंगे।
  मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष  आरजू आलम, किशून देव चौधरी, समीर आलम, शकील अहमद, सुरेश प्रसाद जयसवाल, आफताब आलम, प्रभाष यादव, रविशंकर कुमार, चनालाल प्रसाद, तबरेज अंसारी, मोतिउर रहमान, राजा मुन्ना, रजनीश यादव, शोएब अख्तर, गजेंद्र भगत, अब्दुल सत्तार, विजय  पासवान व मुस्तफा अंसारी सहित बहुत सारे कार्यकर्ता उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS