ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल में सीएसपी सेंटर पर अब कुछ जवानों की प्रतिनियुक्ति
By Deshwani | Publish Date: 7/4/2020 10:15:09 AM
रक्सौल में सीएसपी सेंटर पर अब कुछ जवानों की प्रतिनियुक्ति

रक्सौल।अनिल कुमार।  केन्द्र सरकार के द्वारा भेजी गयी सहायता राशि निकालने के लिए अलग-अलग बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र पर लोगों की काफी भीड़ हो रही है। जिसके बाद से सीएसपी संचालको के साथ-साथ इन केन्द्रो के आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

कोइरीया टोला वार्ड नंबर 24 सभ्यता नगर में संचालित सीएसपी केन्द्र पर सोमवार को बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये थे। रक्सौल शहर ही नहीं ब्लकि इसके आसपास के इलाके से भी लोग रक्सौल पैसा निकालने आए थे। जिसके बाद केन्द्र पर अफरातफरी मच गयी थी। हंगामे की खबर पुलिस को लगी तो प्रशासन की टीम मौके पर पहुँची। जिसके बाद सबसे पहले केन्द्र के अंदर घुस कर भीड़ लगाने वाले लोगों को बाहर निकाला गया और इसके बाद विधिवत लाइन लगायी गयी। यहाँ पर केन्द्र संचालक के द्वारा मनमानी करते हुए सभी लोगों का कार्ड जमा करा लिया गया था। जिसके बाद काफी भीड़ हो गयी थी।

 

कड़ी धूप में महिलाए, बच्चें और लोग पैसा निकालने के लिए काफी परेशान हो रहे थे तो दूसरी तरफ भीड़ के कारण सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं हो रहा था। हालांकि दिन के करीब 11 बजे रक्सौल थाना के दरोगा रंधीर कुमार मौके पर पहुंचे और कमान संभाला। इस दौरान महिला प्रशिक्षु दरोगा वेदा भारती व महिला जवानो के द्वारा लोगों को सामाजिक दूरी के हिसाब से एक हाथ की दूरी पर लाइन लगाया गया। जिसके बाद सीएसपी सेंटर से पैसा निकासी काम शुरू हुआ।

 

रक्सौल में ही नहीं गाँव में भी चल रहे सीएसपी सेंटर पर अमुमन ऐसी स्थिती देखने को मिल रही है। पुअनि रंधीर कुमार ने बताया कि सीएसपी केन्द्र संचालक के द्वारा नोटिस नहीं लगाया गया था। जिसके कारण दिक्कत हो रही थी। उसे नोटिस लगाने का निर्देश दिया गया है ताकि यह पता चल सके कि किस दिन को किस खाताधारक के खाता से पैसा निकलना है। नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि सीएसपी सेंटर पर अब कुछ जवानो की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। जिसके बाद समस्या नहीं हो रही है। वहीं बैंक के शाखा प्रबंधक लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि इसमें जनसहयोग की आवश्यकता है। मौके पर महिला जवान नीलू कुमारी, शिल्पी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।


image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS