ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
शिकारगंज के नारायणपुर दलित बस्ती में विधुत शॉट सर्किट से लगी आग, दर्जनों घर जलकर राख
By Deshwani | Publish Date: 3/4/2020 11:05:58 PM
शिकारगंज के नारायणपुर दलित बस्ती में विधुत शॉट सर्किट से लगी आग, दर्जनों घर जलकर राख

मोतिहारी/चिरैया प्रखंड के शिकारगंज थाना क्षेत्र के हराजनुरूल्लाहपुर पंचायत के  नारायणपुर गांव के दलित बस्ती में शुक्रवार की दोपहर बिजली की शॉट सर्किट से लगी आग में  अस्सी हजार रुपये नकद सहित करीब पांच लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गई। वही एक 20 वर्षीय युवती भी झुलस गई।  जिसे ईलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया है। आगलगी की इस घटना में पांच ग्रामीणों के आवासीय घर सहित पन्द्रह मवेशी भी जल गए। बतादें की आग लगने के बाद पछेया हवा होने के कारण आग इतनी भयंकर रूप ले ली कि आग की लपटें काफी ऊची हो गई।  जिसके कारण स्थानी लोग सहित आसपास के ग्रामीण उसके इर्द-गिर्द फटकने नही पा रहे थे। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना शिकारगंज थाना एवं  व प्रखण्ड प्रमुख मीना देवी के प्रतिनिधि अच्छेलाल प्रसाद यादव की सूचना पर चिरैया व ढाका से पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। चिरैया अंचल आदि को दिया। 

 
 
इसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना अग्निशमन दल को दी। आग इतनी भयंकर थी कि  अग्निशमन दल के आने से पहले ग्रामीणों के सामने सबकुछ आग में जलकर राख हो चुकी थी। आग के कारण दलित बस्ती के कलावती देवी पति चन्द्र पासवान, सुगांधी देवी पति शिवजी पासवान, शीला देवी पति शुजन पासवान,  शिवपूजन पासवान एवं  गौरीशंकर पासवान का सबकुछ जलकर खाक हो गया। आग बुझाने के क्रम में शिवपूजन पासवान की 20 वर्षीय पुत्री सरिता कुमारी भी झुलस गई। सरिता की शादी  12 मई को होनेवाली थी। जिसकी शादी में दहेज स्वरूप बाइक खरीदने के लिए रखे गये 80 हजार रुपये सहित स्वर्णाभूषण व कपड़ा, बर्तन तथा अनाज आदि भी जलकर राख हो गया। वही घर में रखा साईकिल, पंपसेट व फर्नीचर सहित 15 मवेशी भी जल गए। वहीं घटना के बाद से  सभी अग्निपीड़ित अब खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गए हैं। 
 
 
इधर घटना की खबर मिलते हीं चिरैया प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सह राजद के भावी प्रत्याशी अच्छेलाल प्रसाद यादव, अंचलाधिकारी सचिन्द्र कुमार, सीआई सह क्षेत्रीय राजस्व कर्मचारी वासुदेव राम व शिकारगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार एवं शिकारगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार यादव आदि वहां पहुंच अग्निपीड़ितों से मिल सभी को ढांढ़स दी। साथ हीं सभी ने घटना एवं अग्निपीड़ितों की जली हुई संपति का आकलन कर पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं। प्रमुख प्रतिनिधि ने जिला प्रशासन से पीड़ितों को पीएम आवास योजना के तहत आवास देने की मांग किया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS