ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल के जोकियारी पंचायत के मुखियापति रामविनय सिंह ने पंचायत के लोगों में राहत सामग्री के तौर पर सब्जी का किया वितरण
By Deshwani | Publish Date: 3/4/2020 11:01:20 PM
रक्सौल के जोकियारी पंचायत के मुखियापति रामविनय सिंह ने पंचायत के लोगों में राहत सामग्री के तौर पर सब्जी का किया वितरण

रक्सौल अनिल कुमार। प्रखण्ड के जोकियारी पंचायत में शुक्रवार को मुखियापति रामविनय सिंह के द्वारा पंचायत के लोगों के राहत सामग्री के तौर पर सब्जी का वितरण किया गया। महामारी की स्थिती में ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसको देखते हुए उक्त वितरण कार्य किया गया है। मुखियापति रामविनय सिंह ने बताया कि पंचायत के जोकियारी, चिकनी, खिड़लिचिया, सिहोरवा व जटियांही गाँव में लोगों के घर-घर जाकर सब्जी का वितरण किया गया है। इस महामारी की स्थिती में पंचायत के लोगो के लिए जो भी सुविधा होगी, उसको उपलब्ध कराया जाएगा। 

 
 
उन्होने कहा कि जब तक लॉकडाउन चलेगा, राहत सामग्री के तौर पर कभी अनाज तो कभी साबून आदि का वितरण किया जाएगा। मुखियापति श्री सिंह ने गाँव के लोगों से अपील की कि वे महामारी की स्थिती में सरकार के निर्देश का पालन करें और अपने घरो में ही रहे। इस बिमारी से बचाव का सबसे अच्छा तरीका घर में ही रहना है। सब्जी वितरण के कार्य में चंदेश्वर राम, हिरालाल ठाकुर, अभय सिंह, ज्वाला सिंह, बिनोद सिंह, यशवंत पासवान, सुशिल गिरी, भैरव सिंह, पप्पू सिंह, दीपक कुमार आदि ने योगदान किया था।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS