ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल के होटलों में हुई रेड, प्रत्येक कमरों में हुई ग्राहकों की जांच, डीएसपी ने मालिकों से कहा- बिना आईडी के नहीं दें रूम
By Deshwani | Publish Date: 22/1/2020 6:16:02 PM
रक्सौल के होटलों में हुई रेड, प्रत्येक कमरों में हुई ग्राहकों की जांच, डीएसपी ने मालिकों से कहा- बिना आईडी के नहीं दें रूम

रक्सौल।अनिल कुमार। हाल के दिनो में रक्सौल में हुई अपराधिक घटनाओं के बाद अपराधियों की गिरफ‍्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार की शाम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की टीम के द्वारा रक्सौल में संचालित विभिन्न आवासीय होटलो की जांच की गयी।

 

मेन रोड, ब्लॉक रोड, स्टेशन रोड आदि इलाको में स्थित होटलो में अधिकारियों ने पहुंच कर ठहरे हुये लोगों की इंट्री की जांच की। इसके बाद प्रत्येक कमरों में जाकर सघन तालाशी ली गयी। खुद डीएसपी संजय कुमार झा स्वयं से लोगों का आइडी कार्ड जांच कर रहे थे।

 

जांच के दौरान उन्होने सभी होटल संचालको को यह निर्देश दिया कि वे बिना वैध प्रमाणपत्र के किसी भी व्यक्ति को कमरा नहीं दे। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति होटल में आता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। वहीं पूछे जाने पर डीएसपी श्री झा ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर जांच की यह कार्रवाई की गयी है। आगे भी होटलो में चेकिंग का क्रम जारी रहेगा। उन्होने बताया कि मेन रोड स्थित होटल श्याम, होटल वैभव, गुलमोहर, होटल कावेरी, सूरज आदि की जांच की गयी है। जांच के दौरान हरैया ओपी प्रभारी ध्रुव नारायण प्रसाद, रक्सौल थाना के सअनि सुशांत रजक सहित सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS