ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
‘यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे’ पर वरिष्ठ नागरिकों की हुई विशेष स्वास्थ्य जाँच
By Deshwani | Publish Date: 12/12/2019 4:14:51 PM
‘यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे’ पर वरिष्ठ नागरिकों की हुई विशेष स्वास्थ्य जाँच

सिवान ‘यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे’ के अवसर पर जिले के सदर अस्पताल समेत सभी अस्पतालों में विशेष शिविर लगाकर को वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की गई। ‘कीप द प्रॉमिस’  की थीम पर  यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे मनाया गया। इस मौके पर एनसीडीओ डॉ जयश्री प्रसाद ने  बताया कि कैंप में गैर संचारी एवं नेत्र रोगों की जाँच किया गया। जिसमें मधुमेह, उच्च रक्तचाप, ह्रदय रोग, गठिया, पार्किन्संस, मनोभ्रंश, अल्जायमर, नाक-कान-गला रोग, दन्त एवं नेत्र रोग का इलाज किया गया। जाँच के बाद बुजुर्गों को दवा भी दी गयी। उन्होंने कहा कि यह शिविर 12 दिसंबर से 19 तक सभी सरकारी अस्पतालों में लगाया जाएगा। 

  
 
विशेष शिविर लगाकर हुई  स्वास्थ्य जांच:
 
सदर अस्पताल समेत  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं विकसित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में शिविर लगाकर वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जाँच की गयी। 
 
क्या है उद्देश्य: 
बिना किसी आर्थिक चुनौती के समुदाय के सभी लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुँच सुनिश्चित होना ही यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का मुख्य उद्देश्य है। आम लोगों को केवल आधारभूत स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना इसका उद्देश्य नहीं है बल्कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा की पहुँच समुदाय तक सुनिश्चित कराने के साथ निरंतर इसमें सुधार करना भी है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS