ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
बेतिया गुलाबबाग में दिन दहाड़े गोली मारकर 15 लाख की लूटकाण्ड का निताशा गुड़िया ने किया उद्भेदन, घटना में शामिल 3 गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 20/11/2019 8:00:56 PM
बेतिया गुलाबबाग में दिन दहाड़े गोली मारकर 15 लाख की लूटकाण्ड का निताशा गुड़िया ने किया उद्भेदन, घटना में शामिल 3 गिरफ्तार

बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस की नवागत पुलिस अधीक्षक ने विगत दिनों हुई की चुनौती को गम्भीरता से लेते हुए, लूट कांड का उद्भेदन कर अंतरराज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश कर अपराधियों के फन को कुचलकर, अपनी मंशा को उजागर कर दिया है। विगत दिनों नगर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग रोड स्थित संतोषी मां के मंदिर के पास मीना बाजार के व्यवसाई प्रदीप कुमार केशान के स्टाफ राहुल एवं प्रेम कुमार से 15 लाख रुपया लेकर बैंक में जमा करने जाने के दौरान पूर्व से घात लगाए दो मोटरसाइकिल पर सवार चार हेलमेट लगाए, लूटेरों ने राहुल कुमार को गोली मारकर रुपये भरा बैग लूटकर भागने में कामयाब हो गए। जिसकी सूचना पर पुलिस ने कांड दर्ज करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित किया, जिसने घटना में शामिल  लुटेरों की गिफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की। घटना में शामिल तीन लूटेरों को दुर्घटना के दौरान पहने हुए हेलमेट के साथ को बरामद किया गया है। 

 
 
उपर्युक्त जानकारी निताशा एस गुड़िया पुलिस अधीक्षक बेतिया ने बुधवार को 
एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान देते  हुए बताया कि गिरफ्तारी के उपरांत पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि इस घटना के अलावा बाहरी जिलों के पड़ोसी राज्य के साथी रहे हैं। गिरफ्तार लोगों में नगर थाना के पुरानी गुदरी निवासी बृज मोहन प्रसाद का पुत्र मुकेश कुमार सोनी, पीछे वाले बाइक पर चला रहे एवं हेलमेट उपलब्ध कराए मझौलिया थाना क्षेत्र के छौरैया (अवरैया) निवासी मोहन सिंह का पुत्र अभिमन्यु कुमार सिंह एवं उसी गांव के दिनेश कुमार का पुत्र बिट्टू कुमार सिंह जो बाहरी लूटेरों को बुलाया एवं संरक्षण दिया करता है। श्रीमती गुड़िया ने बताया कि उनके पास दो लोडेड देसी कट्टा, हेलमेट, तीन मोबाइल फोन, बरामद किया गया। 
 
 
गिरफ्तार आरोपियों ने बनारस (उत्तर प्रदेश )में सोना दुकान में डकैती एवं उत्तर प्रदेश के कई शहरों में लूट की घटना को अंज़ाम देने की स्वीकारोक्ति की है। इसके पूर्व में राणा पेट्रोल पंप के स्टाफ से हथियार दिखाकर लूट लिया की घटना में इनकी संलिप्तता है। उसमें कुछ फरार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। निताशा एस गुड़िया की गठित टीम में पंकज रावत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नगर थाना अध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर, मझौलिया थाना अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता व तकनीकी सेल कर्मी शामिल रहे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS