ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल में एसएसबी ने काली मिर्च के साथ तस्करी के आरोप में नेपाल के चार गिरफ्तार, चार बाइक भी जब्त
By Deshwani | Publish Date: 21/8/2019 11:58:03 PM
रक्सौल में एसएसबी ने काली मिर्च के साथ तस्करी के आरोप में नेपाल के चार गिरफ्तार, चार बाइक भी जब्त

रक्सौल। अनिल कमार।

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47 वीं बटालियन के जवानों ने 150 किलो विदेशी काली मिर्च जब्त की है। काली मिर्च की तस्करी के आरोप में चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। जबकि इनके साथ 2 भारतीय पल्सर बाइक व 2 नेपाली हीरो स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई है।

 यह काली मिर्च को नेपाल से लाई जा रही थी। इसे भेलाही कैम्प क्षेत्र के धूपवा टोला से होकर गुजरने वाले रेलवे ढ़ाला के समीप जब्त किया गया है। 

जिसकी जानकारी देते हुए कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने बताया कि भेलाही इंस्पेक्टर सुमित कुमार के निर्देश पर बीओपी धूपवा टोला के हेड कॉन्स्टेबल/जीडी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने पिलर संख्या 393/03 के समीप से 150 किलोग्राम काली मिर्च को जब्त किया है। जबकि इसके साथ 4 बाइक समेत 4 नेपाली तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए तस्करों की पहचान नेपाल के बीरगंज के खलवा सिरिसिया निवासी राम चन्द्र साह तुरहा के 32 वर्षीय पुत्र वर्षीय प्रमोद साह तुरहा, नंदू साह के 16 वर्षीय पुत्र सागर साह, रूपनारायण रावत कुर्मी के 31 वर्षीय पुत्र नंद रावत कुर्मी व रामनाथ रावत कुर्मी के 24 वर्षीय पुत्र सोमनाथ रावत कुर्मी के रूप में हुई है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS