ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
नक्सलियों से लोहा लेते हुए झारखंड में शहीद हुआ भोजपुर का जवान गोवर्धन, परिवार में मचा कोहराम
By Deshwani | Publish Date: 15/6/2019 4:01:05 PM
नक्सलियों से लोहा लेते हुए झारखंड में शहीद हुआ भोजपुर का जवान गोवर्धन, परिवार में मचा कोहराम

आरा। नक्सली हमले में झारखंड में तैनात भोजपुर के एक जवान की शहादत से परिजनों में कोहराम मच गया है। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू हाट में नक्सलियों ने हमलाकर पांच पुलिसकर्मियों को गोलियों से भून डाला। इसमें भोजपुर जिला के धोबहा ओपी थाना क्षेत्र के बाघीपाकड़ गांव का एक जवान गोवर्धन पासवान शामिल है। शहीद जवान स्वर्गीय मोतीलाल का पुत्र है। 

 
1998 में बिहार पुलिस में भर्ती गोवर्धन की पहली पोस्टिंग एसआई के रूप में कोडरमा में हुई थी। गोवर्धन के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। एक पुत्री की शादी पिछले साल गजराजगंज थाना क्षेत्र के छोटकी सासाराम गांव में हो चुकी है। छोटी पुत्री नौवीं कक्षा में पढ़ती है। वही दो पुत्रों में बड़ा बेटा सुमित कुमार बीए प्रथम वर्ष में आरा के महाराजा कॉलेज में पढ़ता है । दूसरा पुत्र मनजीत उर्फ लालबाबू इंटर द्वितीय वर्ष में वीर कुंवर सिंह कॉलेज का छात्र है। 
 
इस मामले में भोजपुर जिला प्रशासन का उदासीन रवैया सामने आ रहा है। जवान को शहीद हुए करीब 12 घंटे हो चुके हैं और कोई भी अधिकारी बाघीपाकड़ गांव नहीं पहुंचा है। परिजनों के अनुसार शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद जवान के शव को बाघीपाकड़ लाया जाएगा। इस खबर से शहीद की पत्नी निर्मला देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीण शहीद के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS