ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
गुल हो गई हाजीपुर के स्ट्रांग रूप की बिजली, राजद उम्मीदवार ने की निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत
By Deshwani | Publish Date: 21/5/2019 1:35:21 PM
गुल हो गई हाजीपुर के स्ट्रांग रूप की बिजली, राजद उम्मीदवार ने की निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत

हाजीपुर।  हाजीपुर जिले में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। आरएन कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम की बिजली सोमवार की मध्य रात अचानक गुल हो गयी। स्ट्रांग रूम की बिजली गुल होने की जानकारी मिलते ही महागठबंधन के उम्मीदवार शिवचंद्र राम अपने समर्थकों के साथ आरएन कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम के बाहर पहुंच गये। साथ ही मामले की शिकायत जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रौशन से की।

 
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत किये जाने के करीब डेढ़ घंटे बाद स्ट्रांग रूम की बिजली आयी। इस दौरान शिवचंद्र राम अपने समर्थकों के साथ वहां डटे रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से पूरे देश में ईवीएम बदलने के प्रयास की शिकायत आ रही है, उससे वे सशंकित हैं। उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत चुनाव आयोग से भी की जायेगी कि आखिर किस परिस्थिति में स्ट्रांग रूम के बाहर और अंदर डेढ़ से दो घंटे तक बिजली गुल रही। पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच और दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग भी चुनाव आयोग से की जायेगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS