ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
फारबिसगंज में बोले प्रधानमंत्री मोदी, जनता की तपस्या को विकास कर लौटाऊंगा
By Deshwani | Publish Date: 20/4/2019 2:17:34 PM
फारबिसगंज में बोले प्रधानमंत्री मोदी, जनता की तपस्या को विकास कर लौटाऊंगा

अररिया। फारबिसगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भाजपा प्रत्याशी प्रदीप यादव के समर्थन में चुनाव सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान आदि कई लोग मौजूद रहे।

 
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'आप इस ताप (तेज धूप) में जो तप कर रहे हैं, ये तपस्या मैं बेकार नहीं जाने दूंगा। ब्याज सहित लौटाऊंगा। विकास करके लौटाऊंगा।' 
 
उन्होंने कहा कि 'यहां आये सभी लोगों को मैं धन्यवाद देता हूं। आपके आशीर्वाद से मैं सेवक बना। कुछ लोगों को 'भारत माता की जय' का दर्द होता है।' उन्होंने कहा कि 'कुछ लोग 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' नारा लगानेवालों के साथ हैं। किसी भी जाति पंथ से पहले हम भारतीय हैं, हमारी पहचान भारतीय है। पिछले पांच वर्षों में हमारी सरकार ने इसी भाव को आगे बढ़ाते हुए काम किया है।' 
 
 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश जी के नेतृत्व में विकास हुआ है। जनता की तपस्या का हिसाब ब्याज समेत लौटाउंगा। जनता की तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा। बिहार से बंगाल तक जनसैलाब दिख रहा है। उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। कांग्रेस ने सेना को हमेशा कार्रवाई करने से मना किया।' 
 
उन्होंने कहा कि 'मेरा सपना मेरा संकल्प होता है। जनता का विश्वास मेरा खजाना है। लाखों लोगों को मुफ्त में इलाज किया जायेगा।' वहीं, उन्होंने कहा कि 'एक तरफ वोटभक्ति की राजनीति है तो दूसरी तरफ राष्ट्रभक्ति है। सबूत मांगने वाले का चेहरा दो चरण के चुनाव के बाद ढीला पड़ गया। अब एयर स्ट्राइक और आतंकियों की संख्या पर सबूत मांगनेवाले चुप हो गये हैं।'
 
वहीं, चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पति-पत्नी ने बिहार में पंद्रह साल तक राज किया। उनके राज में ना तो सड़कें बनीं और ना ही शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम हुआ। उनके शासन में सात सौ मेगावाट बिजली मिलती थी। आज बिहार को 5200 सौ मेगावाट तक बिजली मिल रही है। 
 
मुख्यमंत्री ने कहा, आज सूबे में कई जगहों पर नये पावर सब स्टेशन और नये ग्रिड का निर्माण कराया गया है। हर गांव तक बिजली पहुंचा दी गयी है। इस साल के अंत तक हर घर को बिजली मुहैया करा दी जायेगी। अब राज्य में लालटेन की जरूरत नहीं है। किसानों को बिजली देने के लिए अलग से फीडर लगाने का काम किया जा रहा है। किसानों को भी खेती के लिए बिजली मुहैया करायी जायेगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS