ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
सुशील का अभियान - सिकरहना एसडीओ व पूर्व विधायक ने स्कूल में लगाए चंपा के पौधे
By Deshwani | Publish Date: 17/1/2019 11:06:49 PM
सुशील का अभियान - सिकरहना एसडीओ व पूर्व विधायक ने स्कूल में लगाए चंपा के पौधे

मोतिहारी। चिरैया। अर्चना रंजन।

केबीसी विजेता सह चम्पा से चम्पारण अभियान के प्रणेता सुशील कुमार से प्रेरित होकर सिकरहना एसडीओ ज्ञान प्रकाश व ढाका के पूर्व विधायक पवन जायसवाल ने मीरपुर गांव स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल के परिसर में अपने हाथों से गढ़ा खोदकर चम्पा का पौधा लगाया।
 
 वहीं केबीसी विजेता ने छात्रों व उनके अभिभावकों के बीच करीब एक सौ चम्पा के पौधे का वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सिकरहना  एसडीओ ज्ञान प्रकाश, चिरैया अंचलाधिकारी सचिन्द्र कुमार व समाजसेवी चन्द्रदेव प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह को संबोधित करते हुए एसडीओ ज्ञानप्रकाश ने कहा कि ज्ञान हीं मनुष्य का सबसे बड़ा धन है। शिक्षा से व्यक्ति को संस्कार मिलता है। शिक्षा के बिना व्यक्ति पशुवत बन जाता है। 
 

उन्होंने कहा कि इस सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में यह स्कूल मिल का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक पवन जयसवाल, राजद नेता बच्चा यादव, राधाकृष्ण यादव, वीर नारायण पाण्डेय,सीओ सचिन्द्र कुमार, मनोज यादव, प्रखंड प्रमुख मीना देवी, प्रतिनिधि अच्छेलाल प्रसाद यादव , हासिम साहब, चन्द्रिका यादव, उमाशंकर यादव, रमेश श्रीवास्तव, शिक्षक नेता भैरव राय आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. ध्रुव कुमार और संचालन जियालाल प्रसाद ने किया। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येन्द्र नारायण सिंह, अजय सिंह, समाजसेवी बच्चा आलम, पप्पू सिंह, प्रदीप चन्द्रा, रमेश कुशवाहा, प्रेम केशरी, सौरभ कुमार, दिनेश सिंह आदि सहित काफी संख्या में शिक्षक, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS