ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
एसएसबी सुरक्षा के सेवा व बन्धुत्व को संकल्पित ट्रेनिंग कोर्स से युवा बनेंगे स्वाबलंबी
By Deshwani | Publish Date: 13/12/2018 7:24:09 PM
एसएसबी सुरक्षा के सेवा व बन्धुत्व को संकल्पित  ट्रेनिंग कोर्स से युवा बनेंगे स्वाबलंबी


रक्सौल। अनिल कुमार। देशवाणी।


सशस्त्र सीमा बल के 47वीं बटालियन  (पनटोका) द्वारा गुरुवार को सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन के तहत सीमावर्ती क्षेत्र के गांव से 20 नवयुवकों को एसएसबी के द्वारा दो माह का निःशुल्क बेसिक इलेक्ट्रीशियन ट्रेनिंग कराया जा रहा है।


उमा टेक्निकल इंस्टीट्यूट दे रहा ट्रेनिंग-


इस ट्रेनिंग में हाउस वायरिंग, मीटर इंस्टॉलेशन, फैन रिपेयरिंग, गीजर रिपेयरिंग, रूम हीटर व इन्वर्टर इंस्टॉलेशन आदि कोर्स शामिल है। जिसका प्रशिक्षण केंद्र शहर के उमा टेक्निकल इंस्टीट्यूट को बनाया गया है। जहां एक समारोह के बीच कार्यक्रम का उद्घाटन एसएसबी कमांडेंट प्रियाव्रत शर्मा ,एसएसबी के प्रभारी एरिया ऑर्गेनाइजर उम्मेद सिंह कोरंगा, सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल, एलपीएआई के अंडर सेक्रेटरी सौरभ कुमार, प्रयास संस्था की आरती कुमारी संयुक्त रूप से किया।


सेवा व बंधुत्व मूल मंत्र को बढ़ावा-


इस मौके पर कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने कहा कि एसएसबी सिविक एक्शन प्रोग्राम के जरिये सेवा व बन्धुत्व के मूल मंत्र को आगे बढ़ा रहा है। एसएसबी व्यवसायिक कोर्स करा कर नवयुवकों को रोजगार से जोड़ना चाहता है। ताकि,बेरोजगार युवकों को अपनी मेहनत से कमाने व स्वावलम्बी बनने का मौका मिलेगा। उनको किसी के सामने हाथ फैलाना नहीं पड़ेगा। वो अपने दम पर अपने और अपने परिवार का पेट पाल सकेंगे।

 


स्वच्छ भारत मिशन में एसएसबी का योगदान-


इस दौरान मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने स्वच्छ भारत मिशन में एसएसबी के योगदान को सराहनीय बताते हुए कहा कि हमारी जिम्मेवारी है कि हम अपने घर, मुहल्ले व शहर को साफ रखें। हम अपने आसपास के रोड नाले की सफाई करते रहनी चाहिए और कभी भी कचरे को इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन को लेकर एसएसबी व समाजसेवियों एवं बच्चों ने शपथ ली।

 

मौके पर अतिथितयों का स्वागत इंस्टीट्यूट के डाइरेक्टर राम ललित पटेल ने किया। जबकि अरुण सिंह, पप्पू कुमार, राजू, राजन, आशीष गुप्ता, अनिकेत, मयंक, संजीत पटेल, वीरेंद्र कुमार, पिंटू, सुमन राम, महम्मद जलाउद्दीन हवारी, मनु साह, अजीत कुमार बैठा, राहुल कुमार, सुशील कुमार, दीपक प्रसाद, दिलीप कुमार, चिरंजीवी राम, नितेश तिवारी व कुंदन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS