ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी के डुमरियाघाट में 576 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्करी के चार आरोपी गिरफ्तार, कार जब्त
By Deshwani | Publish Date: 11/12/2018 8:09:57 PM
मोतिहारी के डुमरियाघाट में 576 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्करी के चार आरोपी गिरफ्तार, कार जब्त


मोतिहारी। डुमरियाघाट/सुधांशु कुमार मनीष

पूर्वी चम्पारण के डुमरियाघाट पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह  राजमार्ग 28 पर विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। साथ ही मौके से पुलिस ने चार लोगों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार जब्त शराब इन्हीं लोगों की है।
 
 
गोपालगंज से पिपराकोठी जानेवाले मार्ग में डुमरियाघाट पुल के नरसिंह बाबा मंदिर के समीप लग्ज़री कार की जांच की गई। तो पुलिस को उक्त कार की डिक्की में इतनी मात्रा में शराब मिली।
 
 
गिफ्तार किए गए-

1. चन्द्रमोहन अग्रवाल- महिपालपुर, बसंतकुंज, नई दिल्ली

2. गुरुचरण भगत- भवदेवा, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा

3. संतोष कुमार- गंगापट्टी, सुपौल

4. चंदन कुमार- भकुना, नेहरा, सहरसा को पुलिस ने कोरोबारी के रूप में चिन्हित करते हुए गिरफ्तार किया है।
 
 
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम हाइवे पर गश्ती कर रही थी। तभी गोपालगंज के मोहम्मदपुर मोड़ तरफ से एक कार आते दिखी। पुलिस ने उसे डुमरियाघाट पुल के समीप रोका व जांच की। तो डिक्की में छुपाकर रखे 375 एमएल का 431 बोतल व180 एमएल का 145 बिदेशी शराब बरामद मिली। जप्त सभी 576 बोतल विदेशी शराब हरियाणा निर्मित रॉयल स्टेग व विस्की बताया जाता है।

थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया कि कार को जप्त कर पकड़े गए कारोबारियों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS