ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
आर्म्स एक्ट के मामले में फरार पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने किया सरेंडर
By Deshwani | Publish Date: 20/11/2018 12:28:32 PM
आर्म्स एक्ट के मामले में फरार पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने किया सरेंडर

बेगूसराय। समाज कल्याण विभाग की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने बेगूसराय के मंझौल अनुमंडल न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के बाद से मंजू वर्मा फरार दी। इस पर एजीडी मुख्यालय एसके सिंघल ने कहा कि पुलिस की दबिश के कारण मंजू वर्मा ने सरेंडर किया है। उन्होंने कहा कि मंजू वर्मा को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। 

 
सूत्रों के अनुसार, पहचान छुपाने के लिए मंजू वर्मा बुर्के में पहुंची और कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा मंजू वर्मा की गिरफ्तारी ना होने पर बिहार सरकार को लगातार फटकार लगाई जा रही थी। सुप्रीम कोर्ट की लताड़ के बाद बिहार सरकार ने मंजू वर्मा की तलाश के लिए छापेमारी भी तेज कर दी थी। 
 
इससे पहले कोर्ट के आदेश के बाद मंजू वर्मा की संपत्ति की कुर्की की गई। शनिवार और रविवार को कुर्की प्रक्रिया चली। इससे पहले पुलिस ने मंजू वर्मा के घर के बाहर इश्तिहार भी चिपकाया था। 
 
समाज कल्याण विभाग की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में अपने पति का नाम आने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। घर से अवैध कारतूस बरामद होने के बाद आर्म्स एक्ट के तहत मंजू वर्मा और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पति चंद्रशेखर वर्मा ने कुछ देर पहले ही कोर्ट में सरेंडर किया था। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS