ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
जम्मू कश्मीर : हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में विस्फोटक हुआ बरामद
By Deshwani | Publish Date: 11/10/2018 4:37:07 PM
जम्मू कश्मीर : हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में विस्फोटक हुआ बरामद

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में देर रात से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि सेना को आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं। 

 
 
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का पीएचडी छात्र व हिजबुल कमांडर मनान बशीर वानी जनवरी में आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था। वह एक अन्य कश्मीरी आतंकवादी के साथ मुठभेड़ में मारा गया। वानी कुपवाड़ा के लोलाब इलाके का रहने वाला था। इलाके में जैसे ही मुठभेड़ की खबर फैली, वैसे ही मुठभेड़ स्थल के पास प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया। सरक्षाबलों व प्रदर्शनकारियों की इस झड़प में एक लड़का घायल हो गया। 
 
एक अधिकारी ने कहा कि पैर में गोली लगने से घायल लड़के को श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर क्षेत्र के सभी शैक्षिक संस्थानों और जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद करने के आदेश दिए हैं। बांदीपोरा, बारामुला, पुलवामा और श्रीनगर जिलों के डिग्री कॉलेजों भी बंद कर दिया गया है।
 
 
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलवामा जिले में आज हुई एक अलग घटना में आतंकवादियों ने करीमाबाद गांव में विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) बिलाल अहमद को गोली मारकर घायल कर दिया। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 
 
जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान द्वारा बुधवार की रात की गई गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंदर आनंद ने कहा, "पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को कृष्णा घाटी (केजी) क्षेत्र में संघर्षविराम का उल्लंघन किया जिस घटना में जवान घायल हो गया था।"  घायल सैनिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS