ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा- बिहार में आम हो गया AK-47 हथियार
By Deshwani | Publish Date: 24/9/2018 4:51:45 PM
तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा- बिहार में आम हो गया AK-47 हथियार

पटना। मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर की हत्या के बाद बिहार में राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। हर कोई बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार को आड़े हाथों ले रहा है। वहीं अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश पर करारा हमला बोला है।

 
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर को दिनदहाड़े AK-47 से मार दिया गया। नीतीश जी की नाकामियों से बिहार में AK-47 आम हथियार हो गया है। समस्तीपुर में बिजनेसमैन की हत्या, पटना में व्यवसायी की हत्या और मोतिहारी में छात्र की हत्या। 
 
वहीं अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि बिहार में कानून का राज है। कानून अपना काम करेगा। हम ना किसी को फंसाते है, ना किसी को बचाते हैं। नीतीश कुमार जी के इन दो तकिया कलामों ने बिहार का बेड़ा गर्क कर दिया है। क्योंकि किसी को फंसाते है तब भी यही रटा-रटाया बोलते हैं और बचाते हैं तब भी यही घिसा-पिटा डायलॉग।
 
 
बता दें कि, मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मेयर समीर कुमार को गोलियों से भून डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी AK-47 से खुलेआम फायरिंग करते हुए भाग निकले। समीर कुमार मुजफ्फरपुर के लोकप्रिय नेताओं में से एक थे। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS