ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय, परिसर से हटेगा हाइटेंशन बिजली के तार
By Deshwani | Publish Date: 22/9/2018 8:51:14 PM
नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय, परिसर से हटेगा हाइटेंशन बिजली के तार

पीपराकोठी के नवोदय विद्यालय में मौजूद अधिकारी। फोटो- देशवाणी।

मोतिहारी। पीपराकोठी। माला सिन्हा।

स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय के सभागार में शनिवार को नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता डीडीसी अखिलेश सिंह ने किया। जबकि संचालन प्राचार्य अंजुम अर्शी कर रहे थे। बैठक में मौजूद अधिकारियों का स्वागत प्राचार्य श्री अर्शी ने पुष्प गुच्छ देकर किया। वही विद्यालय की छात्रा काजल, राजवी, पलक, अंजलि, रिया व सोनम ने स्वागत गान से किया।


डीडीसी ने हाइटेंशन तार हटाने पर सहमति जाताई-


 बैठक में प्राचार्य ने विद्यालय परिसर के अगल बगल में हुए अतिक्रमण को मुक्त कराने, जिला से विद्यालय में स्वास्थ्य कैम्प लगाने, सुरक्षा को लेकर परिसर में सुरक्षा कर्मी की तैनाती करने, 33000 केवीए व एक लाख 32 हजार के तार को परिसर से हटाने सहित कई प्रस्ताव को लाया। जिसके जबाब में डीडीसी ने सभी प्रस्तावों को जायज ठहराते हुए मांग के अनुकूल कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही।


प्राचार्य के प्रशासन की हुई सराहना-


वहीं बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने प्राचार्य के कुशल प्रशासन की सराहना की। बैठक में सीएस, भवन विभाग के एसडीओ, केंद्रीय विद्यालय के उमेश चन्द्र तिवारी, बीईओ अजित कुमार शर्मा, अभिभावक प्रतिनिधि शशि कुमार, तबस्सुम प्रवीण, वरीय शिक्षक अवधेश कुमार, अभय कुमार, विजय कुमार, अनिल कुमार, धीरज कुमार, प्रदीप कुमार मिश्रा व यूपी शर्मा सहित कई समिति के सदस्य मौजूद थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS