ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
सड़क हादसे में दो कांवड़िये की मौत, कई घायल
By Deshwani | Publish Date: 20/8/2018 1:09:13 PM
सड़क हादसे में दो कांवड़िये की मौत, कई घायल

पटना। आज सुबह बौसी-हंसडीहा मुख्य मार्ग के श्याम बाजार समीप सड़क हादसे में सुपौल जिले के आधा दर्जन कांवरिया गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इनमें दो कांवरियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्यमार्ग को करीब एक घंटे तक जाम रखा। बाद में पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम हटा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड के ग्वालपाड़ा गांव का एक दर्जन कांवरियों का दल देवघर में जलार्पण के बाद बासुकीनाथ की पूजा-अर्चना कर बौसी हंसडीहा के रास्ते सिंघेश्वर नाथ में पूजा करने ऑटो से जा रहे थे। इसी दौरान श्याम बाजार समीप सामने से आ रहे एक कंटेनर से ऑटो की टक्कर हो जाने पर 55 वर्षीय सियाराम राय और उनकी 50 वर्षीय पत्नी धन्वंतरी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से जख्मी तेतरी देवी (40), रंजना देवी (30), मीना देवी, पार्वती देवी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बौंसी लाया गया। यहां इलाज किये जाने के बाद बेहतर चिकित्सा हेतु तेतरी देवी और रंजना देवी को भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया है। 

घटना की जानकारी मिलते ही बौंसी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों शव को उठवा कर एंबुलेन्स के जरिये पोस्टमार्टम के लिए बांका अस्पताल भेज दिया है। उधर, घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्यमार्ग को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया था। स्थानीय पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझा कर जाम को हटा दिया है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS