ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
घाटी में अब आतंकवादियों की खैर नहीं : गिरिराज सिंह
By Deshwani | Publish Date: 20/6/2018 1:48:30 PM
घाटी में अब आतंकवादियों की खैर नहीं : गिरिराज सिंह

पटना। जम्मू-कश्मीर में महबूबा के इस्तीफे के बाद जम्मू-कश्मीर में आज सुबह राज्यपाल शासन लगा दिया गया है। भाजपा-पीडीपी गठबंधन टूटने के बाद अब घाटी में आतंकियों की बोलबाला पर प्रश्नचिह्न लग जाएगा। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अब घाटी में आतंकवादियों, उग्रवादियों और पत्थरबाजों की खैर नहीं। इन लोगों के खिलाफ मोदी सरकार सख्ती से निपटेगी। पीडीपी से गठबंधन तोड़ने पर उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में देश हित में पार्टी ने फैसला लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता के लिए राजनीति नहीं करती है।


जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाने के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार लॉ कमीशन के रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही कोई निर्णय संभव है। ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी के बीच गठबंधन टूट गया है। खुद भाजपा महासचिव और जम्‍मू-कश्‍मीर के प्रभारी राम माधव ने कल इसकी घोषणा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्‍होंने कहा कि घाटी के हालातों को देखते हुए गठबंधन में रहना सही नहीं है। इसके बाद राज्‍य की मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपनी कै‍बिनेट के सा‍थ इस्‍तीफा दे दिया। 


महबूबा के इस्तीफे के बाद जम्मू-कश्मीर में आज सुबह राज्यपाल शासन लगा दिया गया है। इस सबके बीच नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के कार्यकारी अध्‍यक्ष उमर अब्‍दुल्‍ला श्रीनगर में जम्‍मू-कश्‍मीर के राज्‍यपाल एनएन वोहरा से मिले थे। उन्होंने भी जम्‍मू-कश्‍मीर में राज्‍यपाल शासन लगाने की मांग की थी। साथ ही उन्होंने जल्द चुनाव करवाने की मांग भी की।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS