ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
ईद मुबारक: देश में अमन-चैन कायम रहे : नीतीश कुमार
By Deshwani | Publish Date: 16/6/2018 3:21:00 PM
ईद मुबारक: देश में अमन-चैन कायम रहे : नीतीश कुमार

पटना।  नीतीश कुमार ने प्रदेश व देश के लोगों, खासकर मुसलमान भाइयों-बहनों को ईद की मुबारकबाद दी है। उन्होंने कहा, पवित्र रमजान के माह में रोजेदारों द्वारा की गई इबादतों व रोजे से रोजेदारों के घर-परिवार के साथ प्रदेश व देश में शांति व समृद्धि आये. अमन-चैन कायम रहे, इसकी कामना करते हैं।

  

साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित पूरे परिवार ने राज्यवासियों को ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि पूरे एक माह मुस्लिम भाई-बहनों ने रोज़ा रखा। खुदा सभी की इबादत कबूल करे। साथ ही राज्यवासियों से अपील की है की कि वह ईद के त्योहार को मेलजोल और भाईचारा से मनाएं। वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष  कौकब कादरी ने राज्य की जनता को विशेषकर अल्पसंख्यक समुदाय को ईद पर्व की बधाई दी है। 

 

उन्होंने कहा कि ने कहा कि ईद-उल-फितर का इस्लाम में बड़ा महत्व है। बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकवाद दी है। उन्होंने ईद की बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि पवित्र रमजान महीने के रोजा के बाद मनाया जाना वाला ईद का त्योहार लोगों को खुशियों का पैगाम देता है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS