ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
चंपारण के रण को ले सुगौली में डीएम ने की बैठक, हुई मेहंदी व पतंग प्रतियोगिता
By Deshwani | Publish Date: 17/1/2018 8:50:02 PM
चंपारण के रण को ले सुगौली में डीएम ने की बैठक, हुई मेहंदी व पतंग प्रतियोगिता

मोतिहारी। सुगौली से शिवेश झा की रिपोर्ट।

पूर्वी चम्पारण के डीएम रमन कुमार बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों को अमली जामा पहनाने को दिन रात एक किए हुए हैं। इसके लिए वे जिले के गांव-गांव भ्रमण कर रहे हैं। इस कड़ी में डीएम श्री कुमार बुधवार को सुगौली पहुंचे थें। इस दौरान उन्होंने मानव शृंखला को सफल बनाने, स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आम आवाम के साथ छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। उन्होंने बाल-विवाह तथा दहेज उन्मूलन के अभिशाप से मुक्ति दिलाने को समाज में क्रांति लाने की बात दोहराई। उनके सुगौली दौरे पर हाड़ कंपाती ठंढ़ में भी लोगों ने परवाह नहीं की। ठंढ के बावजूद जन समुदाय व छात्रों का भीड़ उमड़ पड़ी। छात्र-छात्राओं की मेहंदी प्रतियोगिता व पतंग प्रतियोगिता काफी उत्साहपूर्ण लगा। उन्हांेने फरवरी माह तक नये शौचालयों के निमार्णकार्य पूरा कर लेने को पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।

बैठक के बाद पदाधिकारियों के साथ किसान भवन से निकलते डीएम रमन कुमार।     देशवाणी।

 किसान भवन में बुधवार को चम्पारण के रण कार्यक्रम अभियान को लेकर डीएम रमण कुमार ने प्रखंड के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतो में चल रहे शौचालय निर्माण को लेकर सख्त आदेश दिया तथा अब तक हुए निर्माण कार्य का जायजा भी लिया। उन्होंने 31 मार्च तक हर हाल में प्रखंड को ओडीएफ करने का निर्देश दिया। इस बाबत बीडीओ रमण कुमार सिन्हा ने बताया कि डीएम द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में अबतक बने शौचालयों को 31 जनवरी तक जियो टैगिंग कर देना है। तथा फरवरी महीने में नए शौचालय का निर्माण कार्य पूरा कर लेना है। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह फिर से समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।

बैठक में मुख्य रूप से यूनिसेफ के शशिभूषण पांडेय,श्रम अधीक्षक दिवाकर दूबे, डीसीएम अविनाश कुमार, पीओ कौशल राय, बीईओ कुमारी जयश्री, जीपीएस दिनेश कुमार सिंह, विकास मित्र, एलएस आदि उपस्थित थे। जिसके बाद बीडीओ ने शिक्षक एवं अधिकारियों के साथ मानव शृंखला, बाल विवाह तथा दहेज उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने को ले बैठक की। जिसमे ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने को मेहंदी प्रतियोगिता तथा पतंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमे केआरपी ओनम सिंह, बीआरपी भोला प्रसाद, बिनोद कुमार चौधरी, संजीव मिश्र, अखिलेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहें।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS