ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
राज्य एथलेटिक्स में मधेपुरा के खिलाड़ियों ने बढ़ाया मान
By Deshwani | Publish Date: 13/10/2017 6:00:07 PM
राज्य एथलेटिक्स में मधेपुरा के खिलाड़ियों ने बढ़ाया मान

मधेपुरा,  (हि.स.)। कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन पटना के तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय (बालिका) एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मघेपुरा के खिलाड़ियों ने जिले का मान बढ़ाया है। 
17 वर्ष के 1500 मीटर में सिरोमनी को प्रथम स्थान, 19 वर्ष के 1500 मीटर में बबिता कुमारी को प्रथम स्थान तथा सुलेखा कुमारी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।
यह प्रतियोगिता 12 अक्टूबर को आयोजित की गई, जबकि दूसरे दिन 13 अक्टूबर को 19 वर्ष के 5000 मीटर दौड़ में सुलेखा कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त की, 17 वर्ष के 3000 मीटर में सिरोमनी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेक में रौनक कुमारी तृतीय स्थान पर रही।
जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन शनिवार को होगा। सभी खिलाड़ियों की सफलता पर वरीय उपसमाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी मुकेश कुमार, एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष देवराज अस, जिला खेल प्रशिक्षक सह सचिव संत कुमार, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जयकान्त यादव, जिला खो-खो संघ अध्यक्ष भाणु प्रताप मंडल, निजी विद्यालय संघ अध्यक्ष किशोर कुमार ने बधाई दी। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS