ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
कैदी की मौत मामले में जेल अधीक्षक व उपाधीक्षक पर हत्या का केस, मां ने लगाया आरोप
By Deshwani | Publish Date: 21/9/2017 9:11:28 PM
कैदी की मौत मामले में जेल अधीक्षक व उपाधीक्षक पर हत्या का केस, मां ने लगाया आरोप

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


केंद्रीय कारा में बंद कैदी अशोक यादव की मौत के मामले में नगर थाने में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। अशोक की मां मुफस्सिल थाने के चंद्रहिया निवासी कांति कुंअर, पति रामाशीष प्रसाद यादव ने जेल अधीक्षक, उपाधीक्षक सहित पुलिस व कुछ कैदी को आरोपित कर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। विदित हो कि 16 सितम्बर को अशोक की मौत अत्यधिक रक्तश्राव के कारण ही गई थीं। परिजनों ने मारपीट कर हत्या का आरोप लगया था। जबकि जेल अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि उसे बीमारी थी। जिसकी वजह से उसकी मौत इलाज के क्रम में हो गई। बहरहाल मामले में नगर इंस्पेक्टर ने नाका-4 के प्रभारी धीरज कुमार को जांच का आदेश दिया है । उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही तथ्यों का खुलासा होगा। उसकी मां ने आरोप लगाया कि उसका बेटा मजदूरी करता था, वह उसके साथ ही रहता था।
बता दें कि अशोक को रंगदारी मामले में 14 जुलाई को जेल भेजा गया था। उसपर बिजली विभाग के अधिकारी से रंगदारी मांगने को लेकर मुफस्सिल थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। चिकित्सकों के मुताबिक उसके मंुह व नाक से खून गिर रहा था, उसे गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मामले में जेल अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया था कि उक्त कैदी पूर्व से ही बीमार था। सीने में दर्द व बुखार की शिकायत रहती थी। शनिवार को उलटी होने लगी जिसमें खून का थक्का बाहर आ रहा था। यहां बता दें कि दो माह पहले भी जेल में दो कैदियों की मौत ने जेल की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS