ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
28 अंक चढक़र बंद हुआ सेंसेक्स
By Deshwani | Publish Date: 13/9/2017 3:54:47 PM
28 अंक चढक़र बंद हुआ सेंसेक्स

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में आज सकारात्मक रुख रहा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 27.75 अंक चढक़र 32,186.41 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक का एक्सचेंज का निफ्टी 13.75 अंक गिरकर 10,079.30 के स्तर पर रहा। जबकि आज सुबह खुदरा महंगाई के पांच महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने के बावजूद घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 57 अंक की बढ़त में रहा।
 
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 57.08 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की तेजी लेकर 32,215.74 अंक पर रहा। इसे पावर, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, तेल एवं गैस, आईटी और पीएसयू समूह की कंपनियों की तेजी से भी बल मिला। पिछले चार लगातार कारोबारी दिवस में यह 496.69 अंक मजबूत हो चुका है।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8.25 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की बढ़त लेकर 10,101.30 अंक पर रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, डॉ रेड्डीज, अदानी पोर्ट्स, सन फार्मा, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज ऑटो, ओएनजीसी और मारति सुजुकी के शेयरों में 2.21 प्रतिशत तक की तेजी रही।
 
ब्रोकरों ने बताया कि अगस्त में खुदरा महंगाई के पांच महीने के उच्चतम स्तर 3.36 प्रतिशत पर पहुंच जाने के बाद भी बाजार की धारणा मजबूत बनी रही। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, विनिर्माण क्षेत्र के खराब प्रदर्शन के कारण जुलाई महीने में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि कम होकर महज 1.2 प्रतिशत रह गई। पिछले साल के इसी महीने में यह 4.5 प्रतिशत रही थी।
 
एशियाई बाजारों की तेजी से भी घरेलू बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में चीन का शंघाई कंपोजिट 0.03 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.47 प्रतिशत की बढ़त में रहा। अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज कल 0.28 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुआ था।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS