ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
चिरैया के दो परीक्षा केंद्रों पर दूसरे दिन मैट्रिक की परीक्षा में 65 बच्चे रहे अनुपस्थित
By Deshwani | Publish Date: 18/2/2020 7:51:40 PM
चिरैया के दो परीक्षा केंद्रों पर दूसरे दिन मैट्रिक की परीक्षा में 65 बच्चे रहे अनुपस्थित

मोतिहारी/चिरैया प्रखंड के दो परीक्षा केंद्र महादेव साह उच्च विद्यालय चिरैया कोठी एवं राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय चिरैया में मंगलवार को दूसरे दिन मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में सम्पन्न हुई। महादेव साह उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक प्यारे सतीश कुमार सिंह के अनुसार  प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 748 परीक्षार्थियों में से 724 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।  दूसरी पाली में कुल 778  परीक्षार्थियों में से कुल 756  परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।  

 
 
वहीं राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय चिरैया के केंद्राधीक्षक दवीर आलम ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 315 परीक्षार्थियों में से 304 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।  जबकि दूसरी पाली में कुल 279 परीक्षार्थियों में से कुल 272  परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
महादेव साह के सीएस ने बताया कि दो वीक्षक की ड्यूटी लगी हुई थी लेकिन बीना किसी सूचना के दोनों वीक्षक परीक्षा डियूटी से अनुपस्थित हो गए। जिसके कारण परीक्षा संचालन में काफी परेशानियों की सामना करनी पड़ी। अंत मे किसी तरह वीक्षक की व्यवस्था कर परीक्षा का संचालन किया गया। 
 
 
परीक्षा केंद्र का निरीक्षण सिकरहना एसडीओ ज्ञानप्रकाश व लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरविंद कुमार आदि ने निरीक्षण किया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS